CG हत्या ब्रेकिंग: गला घोट पिता की हत्या.... हत्या कर शव को फांसी में लटका दिए.... फिर जो हुआ.... पत्नी-बेटा और साला गिरफ्तार.... हत्याकांड की कहानी जान हो जाएंगे हैरान......

CG हत्या ब्रेकिंग: गला घोट पिता की हत्या.... हत्या कर शव को फांसी में लटका दिए.... फिर जो हुआ.... पत्नी-बेटा और साला गिरफ्तार.... हत्याकांड की कहानी जान हो जाएंगे हैरान......

 

 

जांजगीर चांपा। पिता की हत्या कर शव को फांसी में लटकाने वाले प्रकरण का खुलासा हुआ है। चंद घंटों में हत्या के 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल में शव संदेहास्पद स्थिति में था। शव का पंचनामा कर बारीकी से निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए शव को रवाना किया गया। डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करना पाया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का एक माह पूर्व ग्राम कुरदा के मंगल सिंह धीवर से झगड़ा विवाद हुआ था। जिसका थाना चांपा में अपराध दर्ज है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ किया जा रहा था। मनोवैज्ञानिक तरीको से मृतक के पुत्र नरेश कुमार धीवर से पूछताछ किया गया। तभी नरेश ने अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना के बारे में बताया।

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद धीवर शराब पीने का आदि था। मृतक उस दिन भी शराब पी कर आया था। उसी बात पर से उसकी पत्नी तीजबाई से झगड़ा विवाद एवं गाली गलौज होने लगा। जिस पर मृतक का बेटा नरेश कुमार धीवर ने मना करने क्यों झगड़ा हो रहे हो। यह कहने पर नरेश से भी गाली गलौज विवाद करने लगा। जिससे नरेश कुमार मृतक विनोद धीवर का पहने हुए गमछा से गला को पकड़कर गमछा को खींचकर गला को दबा दिया। 

जिससे मृतक विनोद धीवर का मृत्यु हो गया। जिससे नरेश धीवर व तीजबाई धीवर डर गए। नरेश अपने मामा संत कुमार धीवर पिता स्वर्गीय छोटेलाल धीवर को फोन कर बुलाया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक साक्ष्य छुपाने के नियत से सुनियोजित ढंग से शव को फांसी का रूप देने के लिए एवं अपने आप को बचाने के लिए शव को मोटरसाइकिल सीजी 11 ए आर 2508 टीवीएस विक्टर रंग नीले रंग में लेकर तीजबाई व संतकुमार धीवर के मदद से नरेश कुमार एवं संत कुमार धीवर के द्वारा बीच में रखकर मंगल धीवर के घर के सामने गुलमोहर के पेड़ में फांसी का रूप देने के लिए लटकाया जा रहा था।

 
तभी पेड़ का डगाल पतली होने से टूट कर गिर गया। पुनः प्रयास पर शव को पेड़ में लटका दिया गया। ताकि शंका मंगल धीवर पर हो। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नरेश के द्वारा साक्ष्य छुपाने की नियत से ग्राम कोटवार को सूचित कर बताया गया कि मेरे पिताजी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसकी सूचना थाना चांपा में मनहरण धीवर पिता बहरता धीवर उम्र 44 वर्ष साकिन टिकरी पारा कुरदा द्वारा मर्ग के रूप में कराया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। नाम आरोपी नरेश कुमार धीवर, तीज बाई और संत कुमार धीवर है सभी साकिन कुरदाथाना चांपा के है।