CG - बस्तर मे आतंकवाद समर्थक देश फिलिस्तीन का झंडा फहराने, सामाजिक एवं धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के खिलाफ एफ़ आइ आर हेतु सक्षम ने कोतवाली में सौपा ज्ञापन : अविनाश सिंह गौतम

CG - बस्तर मे आतंकवाद समर्थक देश फिलिस्तीन का झंडा फहराने, सामाजिक एवं धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के खिलाफ एफ़ आइ आर हेतु सक्षम ने कोतवाली में सौपा ज्ञापन : अविनाश सिंह गौतम
CG - बस्तर मे आतंकवाद समर्थक देश फिलिस्तीन का झंडा फहराने, सामाजिक एवं धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के खिलाफ एफ़ आइ आर हेतु सक्षम ने कोतवाली में सौपा ज्ञापन : अविनाश सिंह गौतम

बस्तर मे आतंकवाद समर्थक देश फिलिस्तीन का झंडा फहराने, सामाजिक एवं धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के खिलाफ एफ़ आइ आर हेतु सक्षम ने कोतवाली में सौपा ज्ञापन , सजा  ना मिलने की स्थिति में सक्षम करेगा उग्र आन्दोलन :- अविनाश सिंह गौतम , अध्यक्ष सक्षम 

जगदलपुर : अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि, कल दिनांक 4 फ़रवरी को मुसलमान समुदाय का पर्व था। ऐसे पाक पर्व कार्य मे फिलिस्तीन का बड़ा झंडा लेकर नारा ए तकबीर अल्ला हु अकबर के नारे लगाए जा रहे थे। नारे सभी धर्म के अपने विशेष  होते हैँ पर हिंदुस्तान मे रहकर अपने त्योहारों मे आतंकवादी राष्ट्र फिलिस्तीन का झंडा लेकर सडक पर रैली के रूप मे निकालना आतंकवाद को बढ़ावा देना है। ऐसे लोगो पर राष्ट्र द्रोह मामला दर्ज कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए |

उत्तरप्रदेश के सराय मीर मे भी इस प्रकार की घटना घटी थी जिस पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने धारा 105 /ब 153/ब एवं 505/2 के तहत मामला दर्ज कर अपराधियो के ऊपर कार्यवाही की चुकी है. राज्य में एकता का भाव बना रहे। ऐसी गतिविधि समाज मे आक्रोश उत्पन्न करती है और दंगे जैसा माहौल बनता है  जो कि आपराधिक है। तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आयोजन समिति और शोभायात्रा मे उपस्थित सभी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग सक्षम द्वारा की गई है , कार्यवाही ना होने की दशा में 'सक्षम' 24 घंटे के भीतर थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौपने सक्षम अध्यक्ष व संस्थापक अविनाश सिंह गौतम, संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकार, संगठन मंत्री संतोष भदौरिया, संगठन उपाध्यक्ष करण शर्मा, जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सेठिया, ॐ साहू जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष हेमराज कश्यप, श्रवण कश्यप मौजूद थे।