वार्षिक उत्सव में सांदीपनी स्कूल के बच्चों ने मचाया धूम मेहमानों का जीता दिल पढ़े पूरी खबर

वार्षिक उत्सव में सांदीपनी स्कूल के बच्चों ने मचाया धूम मेहमानों का जीता दिल पढ़े पूरी खबर
वार्षिक उत्सव में सांदीपनी स्कूल के बच्चों ने मचाया धूम मेहमानों का जीता दिल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर - सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्ड्री में तीसरा वार्षिकोत्सव शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सन्तोष कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिन्हा एस. डी. एम. मस्तूरी द्वारा माँ सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर आत्मीय अभिनन्दन संस्था के चेयरमैन महेन्द्र चौबे, प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मुखर्जी ने विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धता और विकास क्रम से अवगत कराया। मुख्य अतिथि की आसंदी से सन्तोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से हमें प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कलाओं में भी बच्चों का यह उत्साह और उनकी प्रतिभा भविष्य में उन्हें नई संभावनाओं के साथ आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी"। विशिष्ठ अतिथि के रूप में  एस. डी. एम. मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि "बच्चों के लिए इस तरह के सांस्कृतिक मंच उनके बेहतर भविष्य में मील के पत्थर साबित होते रहे हैं"। संबोधन के इस क्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे तहसीलदार प्रमोद कुमार पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के "सी.बी.एस. ई. के अनुरूप होने वाली गतिनिधियों का व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका होती है"। अन्य अतिथियों में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एम. के.श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ उन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया जिन्होंने जवाहर उत्कर्ष योजना, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में चयनित हुए हैं।
 वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का प्रारंभ सायं पाँच बजे • स्वागत गीत "फूलों की खुशबू फिजाओं में भरी, करते हैं स्वागत हर घड़ी", के साथ हुआ। कार्यक्रम के इस क्रम में प्री.प्राइमरी के नौनिहालों ने
नयनाभिराम रैंप वाक की प्रस्तुति दी। कठपुतली नृत्य, सामाजिक रिश्तों का ताना-बाना बुनती मनमोहक नृत्य, मदर थीम डांस, हास्य-व्यंग्य, मिस्टर इंडिया डांस इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती बहरूपिया व मेला संस्कृति पर प्रकाश डालती नाटक 'बहरूपिया' की जीवंत प्रस्तुति ने, दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव की थीम "क्रेकर्स-द स्पार्क ऑफ लाईफ" के संदर्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने इंद्रधनुषी छटा बिखेरी जिससे सभी अभिभावक व अन्य दर्शक अभिभूत हुए ।

समारोह के इस अवसर पर सांदीपनी एकेडमी के नर्सिंग विभागाध्यक्ष डॉ. पी. महेन्द्र वर्मन आंतरिक समन्वयक संखातिर सेल्वी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिंह आइ,टी आई व फॉर्मेसी प्रमुख सुनील प्रजापती, यू.जी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीरज खरे प्रशासनिक प्रमुख दिनेश शर्मा संजीव साहू तथा एकेडमी के समस्त कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन बच्चों व शिक्षिका नेहा यादव,स्वेच्छा वर्मा ने किया। समारोह के समापन अवसर पर पूजा सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।