भाजपा उम्मीदवार विजय शर्मा के विरुद्ध बिना अनुमति आम सभा करने और दो समुदाय के बीच सामाजिक शांति बिगाड़ने की शिकायत पर नोटिश जारी।




कवर्धा/ रिटर्निंग ऑफिसर विधानससभा -72 कवर्धा के पी सी कोरी ने लिखित शिकायत प्राप्त होने पर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 के भाजपा उम्मीदवार विजय शर्मा द्वारा निर्वाचन के नतीजों को प्रभावित करने के उद्देश्य से बिना अनुमति आम सभा करने एवं दो समुदाय के मध्य सामाजिक शांति बिगाड़ने के संबंध में नोटिस जारी किया है।
इस संबंध में उम्मीदवार विजय शर्मा को शिकायत पत्र में दी गई कंडिका की बिन्दुवार जवाब 14 अक्टूबर 2023 को शाम 04 बजे रिटर्निंग कार्यालय जिला कार्यालय, कबीरधाम में प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।