राजस्थान की सिंगल इंजन की कांग्रेस सरकार सीएम गहलोत शुक्रवार को कोयला मांगने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के पास पहुंचे, क्या मिला जवाब.. पढ़े जरूर।
Rajasthan's single engine Congress government CM Gehlot reached Chhattisgarh Congress government seeking coal on Friday, what was the answer.. definitely read.




NBL,. 25/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को कोयला मांगने छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए श्री गहलोत ने कहा- 5 राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में कमी की गई थी, पढ़े विस्तार से...।
लेकिन चुनाव के बाद फिर बढ़ा दिए, महंगाई हद पार कर गई है। श्री गहलोत बोले- देश में बेरोजगारी से हाल खराब है। देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। कहीं फर्जी एनकाउंटर हो रहा है, कहीं ईडी के छापे पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, देश को बचाना है तो सबको सोचना पड़ेगा। इससे पहले श्री गहलोत का रायपुर एयरपोर्ट पर वनमंत्री मो. अकबर के साथ कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत यहां छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा- राजस्थान की जनता इंतजार कर रही है कि कब छत्तीसगढ़ कोयले के लिए परमिट दे। राजस्थान में थर्मल प्लांट लगे हुए हैं, बिना कोयले के चल नहीं सकते हैं। हमें छत्तीसगढ़ पर डिपेंड रहना पड़ता है। हालत ये हो गई है कि 4500 मेगावॉट का प्लांट बंद होने की स्थिति में है। आप सोच सकते कितना बड़ा क्राइसेस आ सकता है राजस्थान के ऊपर। कोई कल्पना नहीं कर सकता, काफी लंबे अरसे से हम लोग मांग कर रहे हैं। श्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मेरी बात भी हुई थी। हमारे अधिकारी भी संपर्क में हैं। राजस्थान के बिजली मंत्री और अधिकारी आए हैं। आज बातचीत करके उनको कन्विंस करेंगे। हमारे पास हाइड्रो नहीं है, थर्मल प्लांट से ही हम चल रहे हैं।
पूरे प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है कब छत्तीसगढ़ हमे परमिट देगा। इसके बाद श्री गहलोत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे। यहां अपने निवास कार्यालय में श्री बघेल ने श्री गहलोत का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कोयला खदान केंद्र सरकार अलॉट करती है, हमारी कोई भूमिका नहीं : सीएम बघेल छत्तीसगढ़ ने कहा..
राजस्थान में बिजली संकट के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच बैठक खत्म होने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। पहले बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- नियमानुसार कार्यवाही होगी। नियमों का पालन करते हुए राजस्थान सरकार को कोयला आपूर्ति की जाएगी और स्थानीय लोगों की बातों को भी ध्यान रखा जाएगा। श्री बघेल ने कहा- कोयला खदान केंद्र सरकार अलॉट करती है। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। हमको भी अलॉटमेंट हुआ तो भारत सरकार ने किया। खदान हमारे स्टेट में जरूर है, लेकिन अलॉटमेंट भारत सरकार करती है। जो करेंगे नियमानुसार करेंगे।
हम राजस्थान की जनता की ओर से विनती करने आए हैं : गहलोत
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- हमारा पावर प्लांट बन्द हो जाएगा, जिससे हम बड़े संकट में फंस जाएंगे। इसलिए हमें खुद आना पड़ा। हमने कहा कि राजस्थान की पूरी जनता की तरफ से विनती करने आए हैं।