नयाभारत.लाइव की ख़बर का असर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उठाया क्षेत्र की सड़क बिजली की समस्या का मुद्दा हमने लगातार प्रमुखता से चलाया था न्यूज़ पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//यु ही नहीं बने हैँ नंबर 1 सबसे तेज सबसे पहले सारे ख़बर,नया भारत.लाइव की खबर का असर दरअसल हमने पिछले कई हफ्तों से मस्तूरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी खबरों को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था चाहे सड़क की हो बिजली की हो या हो पानी की हमने इन सभी समस्याओं को लगातार प्रमुखता से चलाया था जिसका अब असर दिखने लगा है मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने इन समस्याओं पर स्वतःसंज्ञान लेते हुए जिला समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में मुद्दा उठाया बताते चले हमने जिन जिन रोड का जिक्र करते हुए खबर चलाया था उन सभी रोड़ों का बिजली की समस्याओं पर हमने खबर चलाया था जिन पर उन्होंने आज बिलासपुर जिले के कलेक्ट्रेट मंथन सभा विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में शामिल होकर इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जिसमें मुख्य रूप से जयरामनगर रेलवे फाटक के पास 500-500 मीटर दोनों ओर जो अत्यंत जर्जर हो चुका है उसे तत्काल मरम्मत करने क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजाद दिलाने और वहीं मल्हार से धनगवा से ओखर गिधपूरी भट्टचौरा मार्ग की मरम्मत पचपेड़ी से केवतरा जलसो भरारी टांगर केवटाडीह भुतहा पहुंच मार्ग की मरम्मत सोनसरी से सोन बसंतपुर अमलडीहा उदयबंद पहुंच मार्ग,लावर से सरसेनी मार्ग शामिल हैँ अब देखना होगा कब यहाँ क्षेत्र वासियों को इन मुलभुत समस्याओ से निजाद मिलता हैँ!