CG- प्रेग्नेंट प्रेमिका की लाश छोड़ भागा प्रेमी: लिव-इन में रह रही गर्भवती युवती की मौत.... दो साल से लिव-इन में थे दोनों.... अचानक हुई तबीयत खराब और हो गई मौत.... परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप....
Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship Bilaspur News: सिम्स (CIMS) में प्रेग्नेंट युवती की मौत (pregnant girl dies) हो गई। युवक युवती की लाश छोड़कर फरार हो गया है। बाद में पता चला कि युवक-युवती दो साल लिव-इन में रह रहे थे. युवती करीब सात-आठ माह की गर्भवती थी। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)




Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship
Bilaspur News: सिम्स (CIMS) में प्रेग्नेंट युवती की मौत (pregnant girl dies) हो गई। युवक युवती की लाश छोड़कर फरार हो गया है। बाद में पता चला कि युवक-युवती दो साल लिव-इन में रह रहे थे. युवती करीब सात-आठ माह की गर्भवती थी। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेग्नेंट युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है। युवती के परिजनों ने अबार्शन के लिए दवा खिलाने की आशंका जताई है। तबीयत बिगड़ने पर युवक उसे जिला अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देख CIMS रेफर कर दिया गया। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)
CIMS पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस जब CIMS पहुंची, तब युवक भाग गया। 26 साल की युवती और युवक पिछले दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रह रहे थे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। युवती 7-8 माह से गर्भ में थी। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)
बीते दिनों अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब युवक उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। वहां उपचार चल रहा था, जहां उसकी हालत गंभीर होने बुधवार को CIMS भेजा गया, पर वहां उपचार शुरू होने के पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)
युवती के शव के पास कोई नहीं मिला, तब CIMS स्टाफ और पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करा दिया। इस दौरान पुलिस ने सरकंडा थाने को सूचना दी और युवती के परिजनों की जानकारी जुटाई। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दो साल से अलग रह रही थी। (Chhattisgarh, pregnant Girlfriend dies, lover absconding leaving dead body, Live-in Relationship, Bilaspur News)