CG- बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या: सो रहे छोटे भाई की फरसे से काट दी गर्दन.... संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में होता था विवाद.... छोटे भाई की पत्नी के चरित्र पर करता था शंका.... उसे भी मारने दौड़ाया.... फिर हुआ ये.....
elder brother killed younger brother, accused arrested, chhattisgarh crime news जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद के कारण बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। छोटे भाई की पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। आरोपी नंद कुमार के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध कमांक 89/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला थाना जैजैपुर का है। प्रार्थिया सन्तोषी अपने पति छोटेलाल़ उम्र 21 वर्ष निवासी तुषार सबरिया डेरा एवं 01 वर्षीय पुत्र के साथ घर के आंगन में सोयी थी।




elder brother killed younger brother, accused arrested, chhattisgarh crime news
जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद के कारण बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। छोटे भाई की पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। आरोपी नंद कुमार के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध कमांक 89/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला थाना जैजैपुर का है। प्रार्थिया सन्तोषी अपने पति छोटेलाल़ उम्र 21 वर्ष निवासी तुषार सबरिया डेरा एवं 01 वर्षीय पुत्र के साथ घर के आंगन में सोयी थी।
तभी मृतक का बड़ा भाई नंद कुमार लोहे के फरसे से मृतक छोटेलाल के गर्दन पर हमला कर हत्या कर दिया।️ आरोपी द्वारा अपने भाई को मारने के बाद वहां उपस्थित उसकी पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ाया। किंतु मृतक की पत्नी अपने बच्चे को लेकर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपी भाई नंद कुमार उर्फ नंदू गोड़ भाई की हत्या करने के बाद धारदार हथियार फरसा को अपने घर के पास नया तालाब के पास झाड़ी में छुपा दिया।
️आरोपी भाई नंद कुमार मौके से भागकर गांव के ही ग्राम तुषार के सबरिया डेरा में छुपे होने की जानकारी मिलने पर आरोपी की घेरा बंदी कर उसे भागने का अवसर न देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ️आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने छोटे भाई के पत्नी की चरित्र पर शंका करना। कुछ भी कहने पर विवाद करना। दो दिन पूर्व आरोपी अपने जमीन के हिस्से का दो कट्टी चावल व पांच हजार रूपये अपने छोटे भाई छोटेलाल के घर से ले आया था।
जिस बात पर दोनों के बीच वाद विवाद एवं गाली-गलौच हुआ था। कई दिनों से दोनों के बीच छोटी छोटी बात पर झगड़ा विवाद गाली गलौच होते आ रहा था इसी पारिवारिक विवाद की वजह से व जमीन हिस्सा की विवाद पर आरोपी नंद कुमार द्वारा अपने छोटे भाई छोटेलाल की लोहे के फरसा धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया गया।️ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी नंदकुमार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।