CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले,देखे तस्वीरें और वीडियो....

भूपेश बघेल कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है।कैबिनेट की बैठक को देखते संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले,देखे तस्वीरें और वीडियो....
CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले,देखे तस्वीरें और वीडियो....

CG Cabinet Meeting

रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है।कैबिनेट की बैठक को देखते संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।आचार संहिता के पहले ये बैठक हो रही है, लिहाजा ये उम्मीद है कि इस बैठक में कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लेगी। अभी तक एजेंडों की विस्तृत जानकारी नहीं आयी है।

लेकिन खबर है कि एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव कैबिनेट की इस बैठक में रखे जाने हैं। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है। वहीं कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिएभूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी। इस बैठक के फैसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही है, लेकिन फिलहाल एजेंडे की जानकारी सामने नहीं आ पायी है।

128e4700-49d2-4c44-87f3-278e238a877c
d42ef3d1-3e64-401e-bb71-2d403f0f33c1
66b82c0a-79df-4e67-a1f7-6903770ade82
d4bcd603-3048-4527-b66e-e713cd8c9d73
free island photos

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

शासन से अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज को नियमित अनुदान देने की अनुमति का प्रस्ताव।

कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

निजी स्कूलों को अन्य पाठ्यक्रमों की तरह मेडिकल कोर्स संचालित करने की अनुमति का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग ने भेजा है।

धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है।

कैबिनेट की बैठक को देखते हुए संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।