CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले,देखे तस्वीरें और वीडियो....
भूपेश बघेल कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है।कैबिनेट की बैठक को देखते संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।




CG Cabinet Meeting
रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है।कैबिनेट की बैठक को देखते संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।आचार संहिता के पहले ये बैठक हो रही है, लिहाजा ये उम्मीद है कि इस बैठक में कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लेगी। अभी तक एजेंडों की विस्तृत जानकारी नहीं आयी है।
लेकिन खबर है कि एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव कैबिनेट की इस बैठक में रखे जाने हैं। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है। वहीं कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिएभूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी। इस बैठक के फैसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही है, लेकिन फिलहाल एजेंडे की जानकारी सामने नहीं आ पायी है।
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
शासन से अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज को नियमित अनुदान देने की अनुमति का प्रस्ताव।
कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
निजी स्कूलों को अन्य पाठ्यक्रमों की तरह मेडिकल कोर्स संचालित करने की अनुमति का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग ने भेजा है।
धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट की बैठक को देखते हुए संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।