मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम इटवा पाली में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन समाज के जनप्रतिनिधि हुए शामिल




बीते रविवार मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम इटवा पाली में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया मालूम हो की 12 सितम्बर को आदिवासी समाज के राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के स्मृति में आदिवासी समाज द्वारा बलिदान दिवस मनाया जाता है आदिवासी समाज के द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा एवं रैली निकाला गया। जिसमें समाज के माताओं दीदी बहनों एवं युवाओं की संख्या उत्साहजनक रही। आदिवासी सेना और युवाओं ने बड़ी संख्या में गोंडवाना के सतरंगी ध्वजा को लेकर अपनी शौर्य वीरता साहस के साथ एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं समाजिक पदाधिकारियों ने मुठवा पुजारी भूमका के साथ इष्ट देवता बुढ़ा देव की पूजा अर्चना कर ज्योतिपुंज बड़ा देव की ज्योति कलश प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ कर्मा की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रहा। समाज के वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज को अपनी संस्कृति परंपरा धर्म एकता और संगठन को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया।