CG गणेश विसर्जन  झांकी  व ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर बदमाशों को  मारपीट व गुंडागर्दी न करने की समझाइए दी गई...

CG गणेश विसर्जन  झांकी  व ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर बदमाशों को  मारपीट व गुंडागर्दी न करने की समझाइए दी गई...
CG गणेश विसर्जन  झांकी  व ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर बदमाशों को  मारपीट व गुंडागर्दी न करने की समझाइए दी गई...

गणेश विसर्जन  झांकी  व ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर बदमाशों को  मारपीट व गुंडागर्दी न करने की दी गई समझाइए दी गई ।

 

राजनांदगांव कोतवाली पुलिस द्वारा  आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के बाद समझाइए भी दी गई।

 

शहर के के अलग-अलग थाना क्षत्रों के बदमाशों व आसामाजिक तत्वों को थाना बुलाकर हाजिरी ली गई

 

राजनांदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीना  के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है।

इसी कडी में आगामी 28 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी व ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण त्योहार संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस हेतु निर्देश दिया गया है। जिस तारतम्य में  कोतवाली पुलिस राजनंदगांव के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले बदमाशों को थाना हाजिर किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल व थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा किसी प्रकार के गुंडागर्दी व मारपीट की घटना न  करने के संबंध में हिदायत दिया गया इस दौरान 22 हुड़दंग मचाने वाले बदमाश थाना में  उपस्थित रहे।