CG News सड़क पर CAKE काटने और रास्ता रोकने वालो पर होगी कार्रवाई,आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं पर जुर्म होगा दर्ज...IG ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश....

CG News Action will be taken against those who cut CAKE on the road and stop the road, will be punished under the Arms Act and other sections

CG News  सड़क पर CAKE काटने और रास्ता रोकने वालो पर होगी कार्रवाई,आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं पर जुर्म होगा दर्ज...IG ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश....
CG News सड़क पर CAKE काटने और रास्ता रोकने वालो पर होगी कार्रवाई,आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं पर जुर्म होगा दर्ज...IG ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश....

CG News Action will be taken against those who cut CAKE on the road and stop the road, will be punished under the Arms Act and other sections

नया भारत डेस्क : बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने एक आदेश जारी करते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है की अब से सड़कों पर केक नहीं काटा जाए...CAKE काटने वाले और जिसका जन्मदिन रहेगा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने की कार्रवाई की जाएगी...यही नहीं आईजी ने यह भी फरमान जारी किया है की सोशल मीडिया पर बन्दुक ,तलवार और चसे CAKE काटकर विडिओ अपलोड करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी...

 

आईजी ने पत्र में सीधे और साफ लिखा है की सड़क पर CAKE काटने का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस तक पहुँचा तो सीधे संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिरेगी...इसके जिम्मेदार थानेदार होंगे जिनके क्षेत्र में CAKE काटा जाएगा...IG  रतन लाल डांगी ने बताया की लगातार हो रही घटनाओ और हुड़दंग से लोग परेशान है ,जिनकी शिकायत आती रहती है...लोग बताते है की सड़क पर CAKE काटने की वजह से सड़क जाम हो जाता है और आने जाने में  काफी दिक्क्त होती है....

 

जिसके मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किया गया है.आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगो पर कार्रवाई करे और सीधे कार्रवाई करे..साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर चौक चौराहो पर खड़े होने वाले मनचले लड़को और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करे..किसी भी चौक पर भीड़ न लगे इसका ख़ास ख्याल रखे..