CG Coal block scam : पूर्व सांसद विजय दर्डा, उनके पुत्र व व्यवसायी जायसवाल को मिली अंतरिम जमानत.....

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोयला घोटाला मामले में पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे देवेंद्र दर्डा के अलावा व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

CG Coal block scam : पूर्व सांसद विजय दर्डा, उनके पुत्र व व्यवसायी जायसवाल को मिली अंतरिम जमानत.....
CG Coal block scam : पूर्व सांसद विजय दर्डा, उनके पुत्र व व्यवसायी जायसवाल को मिली अंतरिम जमानत.....

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कोयला घोटाला मामले में पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे देवेंद्र दर्डा के अलावा व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। इससे पहले उन्हें चार साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों के आवंटन में अनियमितता के मामले में पूर्व सांसद विजय दर्डा उनके बेटे देवेंद्र दर्डा और यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल को भी चार साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। 

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मामले में अपनी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ तीन लोगों द्वारा दायर अपील पर केंद्रीय जांच ब्यूरो को नोटिस जारी किया एवं उससे जवाब मांगा। अदालत ने चार साल की कैद की सजा को निलंबित करने की दोषियों की मांग वाली याचिका पर भी सीबीआई से अपना जवाब देने को कहा। 
सीबीआई की ओर से पेश वकील ने सजा को निलंबित करने की याचिका का विरोध किया और कहा कि वे इस संबंध में विस्तृत जवाब दाखिल करेंगे। उच्च न्यायालय ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख तय की है।