CG- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: पति–ससुर गिरफ्तार, ससुरालवाले इस बात को लेकर करते थे प्रताड़ित....
Newly married woman committed suicide by hanging herself, Husband and father-in-law arrested, in-laws used to harass her




Newly married woman committed suicide
राजनादगांव। दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने से नवविवाहिता ने आत्महत्या किया। दहेज मृत्यु के आरोप मे पति – ससुर को गिरफ्तार किया गया है। शादी के बाद से ही दो वर्षो तक दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते रहे। डोंगरगांव थाना क्षेत्र का मामला है।
मृतिका नवविवाहिता को बेहोशी की हालात मे सीएचसी डोंगरगांव मे परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु लाया गया। डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतिका के परिजनों बताया कि मृतिका सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुये शादी मे शादी के बाद से ही लगभग 02 वर्षो से उनके ससुराल पक्ष मे पति –सास , ससुर के द्वारा दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते रहे।
इसी दौरान मृतिका आत्महत्या कर ली। आरोपी पति के द्वारा लगाये गये फांसी के फंदे को अपने बाड़ी मे आग से जलाना बताये। आरोपीगण 1 तामेश्वर सेन पिता ढालसिंग ,उम्र – 25 साल 2- ढालसिंग सेन पिता स्व0 जगदीश राम , उम्र – 52 साल , साकिनान ग्राम कोहका , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0 के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है।
मामला अजमानतीय होने से आरोपीगणों की जयुडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपी फरार है।