बिग CG न्यूज: विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा और वीरता पदक के लिए नामों का ऐलान...दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित 15 को पुलिस वीरता पदक... IPS संजीव शुक्ला, देशमुख को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक... IG सुंदरराज पी, ओपी पाल सहित 10 को सराहनीय सेवा मेडल...देखें लिस्ट......
Chhattisgarh Announcement of names for Distinguished Service, Meritorious Service and Gallantry Medal....IG Sanjeev Shukla, Vishisht Seva Medal to Deshmukh. रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पदकों को ऐलान कर दिया है। इनमें इस बार सबसे अधिक 15 अधिकारियों और जवानों को वीरता पदक याने गलेंट्री अवार्ड दिया गया है।




Chhattisgarh Announcement of names for Distinguished Service, Meritorious Service and Gallantry Medal
रायपुर 14 अगस्त 2022। स्वंतत्रता दिवस दिये जाने वाले पदकों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार कुल 27 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग पदकों से सम्मानित किया जायेगा। अदम्य साहस के लिए दुर्ग के मौजूदा एसपी अभिषेक पल्लव सहित 15 पुलिसकर्मियों को पुलिस मैडल फार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। तीन को मरणोपरांत ये अवार्ड दिया जायेगा। वहीं राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ के विशिष्ट सेवा पदक 2 पुलिसकर्मी सम्मानित किये जायेंगे। जबकि पुलिस मेडल फार मेरोटेरियस सर्विस के लिए 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
विशिष्ट सेवा पदक:-आईजी संजीव शुक्ला व विष्णु प्रसाद देशमुख इंस्पेक्टर एसआईबी पुलिस हेडक्वार्टर
सराहनीय सेवा पदक:-सुंदरराज पी आईजी बस्तर रेंज
ओपी पाल आईपीएस पुलिस मुख्यालय
राजेश कुकरेजा ओएसडी सारंगढ़ बिलाईगढ़,
विजय पांडेय एडिशनल एसपी एसटीएफ दुर्ग
रतिराम नेताम कंपनी कमांडर 19 पोखरन बटालियन सीएएफ जगदलपुर
रामनरेश यादव सब इंस्पेक्टर मानपुर राजनांदगांव
जितेंद्र सिंह एएसआई सीआईडी रायपुर
खेमराज जैन एएसआई प्रतापपुर काँलेर
एन रमैया राव प्रधान आरक्षक पुलिस हेड क्वार्टर रायपुर
जयंत कुमार पैकरा प्रधान आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग
राष्ट्रपति वीरता पदक:-
डाक्टर अभिषेक पल्लव दुर्ग एसपी, मालिक राम निरीक्षक, अलरिक लकरा सब इंस्पेक्टर, महेंद्र पोटाई सब इंस्पेक्टर, सुक्कू राम नाग प्रधान आरक्षक, जयलाल उइके प्रधान आरक्षक, कनेर उसेंडी सीटी, श्याम किशोर शर्मा एसआई, रामावतार पटेल एएसआई पीएमजी, दिलेश्वर कुमार सोनवानी प्लाटून कमांडर पीएमजी, हजारी लाल मौर्या एएसआई पीएमजी, सुक्कू राम नरेटी एएसआई, बलराम उसेंडी एसआई पीएमजी, राजकुमार सलाम प्रधान आरक्षक पीएमजी, हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर निरीक्षक पीएमजी