CG- अधिकारियों को नोटिस: कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित बैंकिंग अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश....
Chhattisgarh, Collector instructed to issue show cause notice to the absent banking officers in the meeting कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने डीएलसीसी की समीक्षा बैठक में पूर्व सूचना के बावजूद अनुपस्थित बैंकिंग अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक में विकास योजनाओं के विस्तार और चर्चा में गंभीरता नहीं दिखाने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। साथ ही पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दूसरी तिथि में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।




Chhattisgarh, Collector instructed to issue show cause notice to the absent banking officers in the meeting
कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने डीएलसीसी की समीक्षा बैठक में पूर्व सूचना के बावजूद अनुपस्थित बैंकिंग अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक में विकास योजनाओं के विस्तार और चर्चा में गंभीरता नहीं दिखाने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए। साथ ही पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दूसरी तिथि में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
जिले में कार्यशील 26 बैंकों में से अधिकांश बैंकों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे। एलडीएम किरण कुमार लुगुन ने बताया की बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सहित अन्य बैंक के अधिकारी भी अनुपस्थित रहे। इस पर कलेक्टर झा ने लोक कल्याणकारी गतिविधियों की महत्वपूर्ण चर्चा में रुचि नही दिखाने वाले अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को अनुपस्थित रहने का स्पष्ट कारण बताते हुए अगली निर्धारित तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय पुनिरीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक में राष्ट्रीय मापदंडों की समीक्षा एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा प्रस्तावित था। साथ ही अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना पर भी चर्चा की जानी थी।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, किसान क्रेडिट कार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन बैंक स्थापना पर विस्तृत चर्चा होनी थी। बैठक में अधिकांश अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से चर्चा पूरी नहीं हो पाई। जिस पर कलेक्टर झा ने गहरी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।