महिला IAS के घर घुसा नायब तहसीलदार: खूबसूरत महिला ऑफिसर के घर रात के अंधेरे में जबरन घुसा... पुलिस ने किया गिरफ्तार... अधिकारी निलंबित भी.....
Female IAS officer Smita Sabharwal News, Deputy tehsildar arrested for breaking into IAS officer Smita Sabharwal house, govt official suspended, Telangana, Hyderabad




Female IAS officer Smita Sabharwal News, Deputy tehsildar arrested for breaking into IAS officer Smita Sabharwal house, govt official suspended
Telangana, Hyderabad: आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने ट्वीट किया है। स्मिता सभरवाल के घर देर रात एक नायब तहसीलदार घुस गया। नायब तहसीलदार को देखकर आईएएस स्मिता ने शोर मचाया। सुरक्षा कर्मियो ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी को घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तेलंगाना कैडर की 2001 बैच की आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ है।
आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में रहती है। स्मिता सभरवाल ने ट्वीट किया, “यह बहुत ही खौफनाक अनुभव था, एक रात पहले जब एक घुसपैठिया मेरे घर में घुस आया। मैंने सूझ-बूझ से अपनी जान बचाई। इससे सबक मिलता है कि आप चाहे कितने भी सुरक्षित हों, हमेशा व्यक्तिगत रूप से दरवाजे / तालों की जांच करें। #Dial100 आपात स्थिति में मिलाएं।” अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी अपने दोस्त के साथ एक कार में आईएएस अधिकारी के घर गया था और उसका दोस्त बाहर ही कार में इंतजार कर रहा था और बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात एक व्यक्ति अचानक उनके घर में किसी तरह बिना इजाजत के घुस गया। उस आदमी पर नजर पड़ने पर महिला आईएएस ने शोर मचाया। जिसके बाद उनके बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उस आदमी को पकड़ लिया और उसे जुबली हिल्स पुलिस थाने को सौप दिया।
पूछताछ में उसकी पहचान नायब तहसीलदार आनंद रेड्डी के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि अपने प्रमोशन संबंधी मामलें में मदद मांगने के लिए वह महिला आईएएस अफसर के घर अपने एक दोस्त के साथ गया था। आईएएस की शिकायत पर नायब तहसीलदार आनंद रेड्डी के खिलाफ आईपीसी की धारा 458 के तहत घात लगाकर हमला करने व चोट पहुँचाने आदि की तैयारी के साथ किसी के घर रात को छुपकर घुसने से सम्बंधित अपराध दर्ज कर लिया है। कलेक्टर ने उप तहसीलदार को निलंबित करने के आदेश जारी किए।