Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद रोमांटिक हो गया दूल्हा, करने लगा ऐसी हरकत दुल्हन के साथ बाराती भी चौंक गए...
Bride Groom Video: The bridegroom became romantic soon after Jaimala, the bride and the bridegroom were shocked to do such an act... Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद रोमांटिक हो गया दूल्हा, करने लगा ऐसी हरकत दुल्हन के साथ बाराती भी चौंक गए...




Bride Groom Video:
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा जयमाला के बाद रोमांटिक हो जाता है और दुल्हन पर नोटों की बारिश करने लगता है. दूल्हे के अंदाज पर सभी के होश उड़ गए.
शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो अपलोड हो रहे हैं और देखते ही देखते वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कभी दूल्हा और दुल्हन का रोमांटिक अंदाज तो कभी बारातियों का फनी अंदाज देखने को मिलता है. अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला के तुरंत बाद दूल्हा स्टेज पर ही रोमांटिक हो जाता है. वो इस तरह से उछल-उछलकर अपना रोमांटिक अंदाज दिखाता है कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं.
दूल्हा हुआ रोमांटिक
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला सेरेमनी के लिए दूल्हा-दुल्हन सहित सभी मेहमान स्टेज पर मौजूद होते हैं. थोड़ी देर बाद दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाते हैं. फिर अचानक से दूल्हे का रोमांटिक अंदाज जाग जाता है और वो स्टेज पर ही दुल्हन की तरफ इशारा करके ‘तुझमें रब दिखता है’ गाने पर डांस करने लगता है. दूल्हे के इस अंदाज पर दूल्हन भी एक पल के लिए विश्वास नहीं कर पाती है और चौंक जाती है.
दुल्हन सहित बाराती भी चौंके
शादी से जुड़े इस वीडियो को amit_kumar_chaurasiya333 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘सुपर जोड़ी.’ वीडियो को पोस्ट करते ही इस पर खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं. एक शख्स लिखते हैं, ‘वो दुल्हन को खुश रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है.’ इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.