खौफनाक सजा का VIDEO: मां की हैवानियत.... होमवर्क ना करने पर मासूम को मां ने दी सजा.... हाथ-पैर बांध चिलचिलाती धूप में छत पर लिटाया.... जलन से तड़पती रही बच्ची.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

5-year-old left tied on rooftop under scorching sun for not doing homework After a video of a girl child tied up on the roof of a house surfaced on social media, all possible efforts were made by Delhi Police to ascertain her identity and circumstances. The family of the child has been identified and appropriate action initiated रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा खौफनाक सजा का VIDEO: मां की हैवानियत.... होमवर्क ना करने पर मासूम को मां ने दी सजा.... हाथ-पैर बांध चिलचिलाती धूप में छत पर लिटाया.... जलन से तड़पती रही बच्ची.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो..... Heartless Viral Video Cruel Unusual Punishments Mother Punished Girl Not Doing Homework Heartless Viral Video, Cruel and Unusual Punishments, Mother Punished The Girl For Not Doing Homework

खौफनाक सजा का VIDEO: मां की हैवानियत.... होमवर्क ना करने पर मासूम को मां ने दी सजा.... हाथ-पैर बांध चिलचिलाती धूप में छत पर लिटाया.... जलन से तड़पती रही बच्ची.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
खौफनाक सजा का VIDEO: मां की हैवानियत.... होमवर्क ना करने पर मासूम को मां ने दी सजा.... हाथ-पैर बांध चिलचिलाती धूप में छत पर लिटाया.... जलन से तड़पती रही बच्ची.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Heartless Viral Video, Cruel and Unusual Punishments, Mother Punished The Girl For Not Doing Homework

 

नयाभारत डेस्क। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर किसी को गुस्सा आ रहा है। एक मां ने अपनी छोटी सी बच्ची को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर बड़े-बड़ों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। बेटी ने होमवर्क नहीं किया तो उसने बच्ची को चिलचिलाती धूप में बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर लिटा दिया। वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची एक सीमेंटेड छत पर तड़प रही है। गौर से देखने पर पता लगता है कि बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं। (5-year-old left tied on rooftop under scorching sun for not doing homework)

 

उसकी पीठ छत की गर्मी से जलती है तो वह अपनी कमर को ऊपर उठाती है, वह कभी दाएं कभी बांए होती है। ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर लोगों के आंसू आ सकते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। जिस तरीके से बच्ची तड़पती है नजर आ रही है ये सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़े-बड़ों के पसीने छूट रहे है वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी मां चिलचिलाती गर्मी मे छत पर ऐसे लिटा सकती है? वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। (Heartless Viral Video, Cruel and Unusual Punishments, Mother Punished The Girl For Not Doing Homework)

 

 

 

छोटी सी बच्ची को छत पर धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर लेटा रखा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो करावल नगर क्षेत्र का है पुलिस ने उस इलाके में छानबीन की लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला। हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीर पुर गली नंबर 2 का है जो खजूरी खास इलाके का है। फिर पुलिस इस बच्ची के घर पहुंची तो मामला सामने आया। पुलिस पहुंची तो बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी। (After a video of a girl child tied up on the roof of a house surfaced on social media, all possible efforts were made by Delhi Police to ascertain her identity and circumstances. The family of the child has been identified and appropriate action initiated)