Cricket Viral Video : अपने साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हो गया बैट्समैन, फिर गुस्से में बल्लेबाज का तोड़ दिया मुंह, देखें विडियो...

Cricket Viral Video: Batsman got run out because of his teammate, then in anger broke the batsman's face, watch video... Cricket Viral Video : अपने साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हो गया बैट्समैन, फिर गुस्से में बल्लेबाज का तोड़ दिया मुंह, देखें विडियो...

Cricket Viral Video : अपने साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हो गया बैट्समैन, फिर गुस्से में बल्लेबाज का तोड़ दिया मुंह, देखें विडियो...
Cricket Viral Video : अपने साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हो गया बैट्समैन, फिर गुस्से में बल्लेबाज का तोड़ दिया मुंह, देखें विडियो...

Cricket Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : क्रिकेट ग्राउंड पर अक्सर ऐसा नज़र आता है कि खिलाड़ी कभी एक दूसरे की गलती पर झल्ला जाते हैं. कई बार तो दो खिलाड़ियों में मारपीट तक भी हो जाती है. अभी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इसी तरह का सीन नजर आ रहा है. इसमें रेड टी शर्ट वाली टीम बैटिंग कर रही है जबकि ब्लैक टी शर्ट में मौजूद खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे हैं. बैटिंग करके समय बल्लेबाजों से ऐसा कुछ हो गया जिसे देख आप हंसेंगे भी और चौंक भी जाएंगे. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Cricket Viral Video)

रन आउट होने पर झल्ला गया बल्लेबाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉल सामने आते ही बल्लेबाज ने शॉट जड़ दिया. मगर गेंद सीधा फिल्डर के पास पहुंच जाती है. मगर दूसरी ओर शॉट जड़ते ही दोनों बल्लेबाज रन के लिए आगे बढ़ जाते हैं. इतने में फिल्डर गेंद को सीधा विकेट पर थ्रो कर देता है और रनर आउट हो जाता है. इस तरह आउट होने से रनर बुरी तरह झल्ला जाता है. उसका गुस्सा करना सही भी था क्योंकि वो अपने पार्टनर की गलती से ही आउट हुआ था. गुस्से में उसने अपना बल्ला फेंक दिया. (Cricket Viral Video)

यहां देखिए वीडियो-