Sanp Ka Video: डेंजरस सांप को गले में लपेटकर उसके साथ खेलते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो पागलपन है- देखें वीडियो...

Snake Ka Video: The video of a person playing with a dangerous snake wrapped around his neck went viral, people said - this is madness - watch the video... Sanp Ka Video: डेंजरस सांप को गले में लपेटकर उसके साथ खेलते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो पागलपन है- देखें वीडियो...

Sanp Ka Video: डेंजरस सांप को गले में लपेटकर उसके साथ खेलते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो पागलपन है- देखें वीडियो...
Sanp Ka Video: डेंजरस सांप को गले में लपेटकर उसके साथ खेलते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो पागलपन है- देखें वीडियो...

Sanp Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : दुनियाभर में कई ऐसे लोग होते हैं जो सांपों से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं. उनके सामने कोबरा, अजगर और एनाकोंडा भी आ जाएं तो भी वे उन्हें काबू कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर हमें आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसमें खिलवाड़ करने पर सांप तुरंत पलटवार कर देते हैं. अब इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खतरनाक सांप के साथ शख्स खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि उसने सांप को गले में लपेट लिया है. लेकिन आगे जो होता है उसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा.

गले में लपेट लिया खतरनाक सांप

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स सांप को हाथ में लिए शख्स कुछ बातें कर रहा है. वो देखते ही देखते सांप के आधे हिस्से को गर्दन से लपेट लेता है. सांप उसकी हरकत से खुश नहीं दिखाई पड़ता है. वो उसे काटने के लिए पूरा प्रयास करता है. एक बार तो उसने पूरा मुंह ही खोल दिया. 

यहां देखें वीडियो