Cobra and Mongoose Fight : सांप-नेवले की ऐसी हुई लड़ाई.... नेवले ने अंतिम सांस तक सांप पर किया वार, नज़ारा देख आपकी रूंह कांप जाएगी- देखें वीडियो...
Cobra and Mongoose Fight: Such a fight of snake-mongoose.... Mongoose attacked the snake till the last breath, your soul will tremble after seeing the sight- watch video...Cobra and Mongoose Fight : सांप-नेवले की ऐसी हुई लड़ाई.... नेवले ने अंतिम सांस तक सांप पर किया वार, नज़ारा देख आपकी रूंह कांप जाएगी- देखें वीडियो...




Cobra and Mongoose Fight :
नया भारत डेस्क : सांप-नेवले एक-दुसरे के कट्टर दुश्मन है, इनकी लड़ाई से जुड़े social मीडिया पर वीडियो जरूर देखे होंगे. ऐसे वीडियोज में अक्सर नेवला फुर्ती से सांप पर हमला करता है और आसानी से उसे अपना शिकार बना लेता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग हैं. वीडियो खतरनाक किंग कोबरा और फुर्तीले नेवले से जुड़ा है. इसमें दोनों अचानक एक-दूसरे के सामने पड़ गए और पलक झपकने से पहले हमला कर दिया. मगर फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ देखकर सचमुच सोच में पड़ जाएंगे. (Cobra and Mongoose Fight)
हिलाकर रख देगा वीडियो
दरअसल एक-दूसरे के सामने पड़ते ही तुरंत सांप-नेवले ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें कोबरा डंसने ही वाला था कि फुर्ती से नेवले ने उसका फन दबोच लिया और काटने लगा. हैरानी की बात है कि सांप ने भी हिम्मत नहीं हारी और तुरंत पलटवार किया. उसने नेवले को इतनी बार डंसा कि वो लगभग घायल हो गया और लड़ने में कमजोर पड़ गया. लंबी लड़ाई में आखिरकार में दोनों इतने घायल हो गए... (Cobra and Mongoose Fight)
देखिए नेवला और कोबरा का वीडियो-