Dance Ka Video: सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर महिला ने किया धमाकेदार डांस, जीत लिया लोगों का दिल- देखें वीडियो...
Dance Ka Video: The woman did a bang dance on Sapna Chowdhary's song 'Teri Aankhya Ka Yo Kajal', won the hearts of people- watch video... Dance Ka Video: सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर महिला ने किया धमाकेदार डांस, जीत लिया लोगों का दिल- देखें वीडियो...




Dance Ka Video :
नया भारत डेस्क : हरियाणा की मशहूर अदाकारा और सोशल मीडिया सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस वीडियोज को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. कभी बच्चों के डांस तो कभी बुजुर्गों को डांस आए दिन वायरल होते हैं. युवाओं के तो कहने क्या वो ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स दिखाते हैं कि जो अलग ही लेवल का होता है. अभी एक लड़की का डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वो सपना चौधरी के गाने पर धमाल मचाती नजर आ रही है. इसमें देख सकते हैं कि शादी में डांस के लिए वो स्टेज पर आती है और छा जाती है.
सपना चौधरी के गाने पर कड़क डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सभी डांस में बिजी होते हैं. लेकिन तभी गाने चेंज होता है और सपना चौधरी का फेमस सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ बजने लगता है. दर्शकों के बीच से अचानक साड़ी पहने एक लड़की आती है और स्टेज पर डांस शुरू कर देती है. वो किस तरह का डांस कर रही होती है उसे खुद भी पता नहीं चलता है.
यहां देखिए डांस का वीडियो