Lion Viral News: खतरनाक शेर के पिंजरे में जाकर पुचकारने लगा शख्स, लेकिन हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...
Lion Viral News: A person went into the cage of a dangerous lion and started petting it, but something like this happened... You will get goosebumps after seeing the sight - watch the video... Lion Viral News: खतरनाक शेर के पिंजरे में जाकर पुचकारने लगा शख्स, लेकिन हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे- देखें वीडियो...




Sher Ka Video :
नया भारत डेस्क : कभी कोई चिड़ियाघर में शेर को तो कभी चिंपैंजी को छेड़ता हुआ नजर आ जाता है. और फिर बदले में जो हाल होता है आंखें पटी रह जाती हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि एक शख्स शेर के बाड़े में उसे पुचकारने चला जाता है. मगर शेर को गुस्सा आ गया और उसने चबोचना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेर से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. (Lion Viral News)
शेर ने शख्स को दबोचा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शेर अपने बाड़े में चुपचाप बैठा रहता है. तभी केयरटेकर के साथ एक और बंदा बाड़े में घुस जाता है. वो शेर के नजदीक जाकर उसे दुलारने की कोशिश में लग जाता है. शुरुआत में तो सब ठीक रहा है लेकिन अचानक से शेर का मिजाज बिगड़ गया और उसने शख्स को दबोचना शुरू कर दिया. शख्स चाहकर भी शेर को हटा नहीं पा रहा था. इस दौरान उसका साथी शेर को हटाने की कोशिश में लगा रहा. जिस शख्स को शेर ने पकड़ा उसकी हालत एकदम खराब हो गई. वो इस दौरान बस इसी कामना में लगा रहा कि किसी तरह वो शेर उससे दूर हो जाए. (Lion Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-