Vastu Tips : सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब, मानी जाती हैं अशुभ, इन 5 चीजों को देखने से बचें...

Vastu Tips: Do not see these things as soon as you wake up in the morning, the whole day can be bad, it is considered inauspicious, avoid seeing these 5 things... Vastu Tips : सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब, मानी जाती हैं अशुभ, इन 5 चीजों को देखने से बचें...

Vastu Tips : सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब, मानी जाती हैं अशुभ, इन 5 चीजों को देखने से बचें...
Vastu Tips : सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब, मानी जाती हैं अशुभ, इन 5 चीजों को देखने से बचें...

Vastu Tips : 

 

नया भारत डेस्क : हमारी दिनचर्या में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें सुबह उठते से ही नहीं देखना चाहिए? कहा जाता है यदि इन चीजों को देख लिया जाए आपका पूरा दिन बर्बाद हो सकता है. साथ ही आपको अन्य तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. कौन सी पांच वस्तु है या चीजें हैं, जिन्हें सुबह उठते ही देखने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से. (Vastu Tips)

बंद घड़ी का दिखाई देना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सुबह उठते के साथ ही बंद घड़ी दिखाई देती है तो यह संकेत माना जाता है कि कोई बड़ी समस्या आपके जीवन में आने वाली है.

परछाई का दिखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि सुबह आंख खुलते ही आप परछाई देख लेते हैं तो ये आपके लिए अशुभ हो सकता है. इसे मृत्यु, अस्वीकृति, घृणा या अंधकार से जोड़कर देखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते के साथ ही भगवान की खंडित या टूटी-फूटी मूर्ति नहीं देखना चाहिए. यहां तक कि इन्हें पूजा घर में भी नहीं रखना चाहिए. ऐसी मूर्तियां मनुष्य के जीवन में कष्ट बढ़ने का संकेत देती हैं. (Vastu Tips)

जूठे बर्तन का दिखना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह जागते के साथ ही जूठे या गंदे बर्तन देखने से बचना चाहिए. इनसे रिश्तों में दरार पैदा होती है और घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. इसके अलावा इसे कंगाली का संकेत भी माना जाता है. (Vastu Tips)

आईना देखना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सुबह उठते के साथ ही आईना देखता है तो यह अशुभ माना जाता है. यह संकेत माना जाता है बने बनाए काम के बिगड़ने का. (Vastu Tips)