Interesting News : ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी बॉटल, गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है इसका नाम, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे आपके...
Interesting News: This is the world's most expensive water bottle, its name has also been recorded in the Guinness Book, you will be shocked to hear the price... Interesting News : ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी बॉटल, गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है इसका नाम, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे आपके...




Interesting News :
नया भारत डेस्क : घर में ठंडा पानी पीना हो या ऑफिस ले जाना हो या फिर सफर में ले जाना हो, पानी की बॉटल साथ रखना जरूरी होता है। बाजार में प्लास्टिक से लेकर स्टील, शीशे और तांबे तक के बॉटल मिलते हैं। इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड के हिसाब से 100 रुपये से हजार रुपये तक होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पानी की बॉटल के बारे में जिसकी कीमत हजार नहीं बल्कि लाखों रुपये है। जो सबसे महंगी बोतल के नाम से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुकी है। (Interesting News)
एक्वा डि क्रिस्टैलो ट्रिब्यूटो ए मॉडिग्लीयानो नाम की यह बॉटल बीते 13 साल से दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल वॉटर बॉटल के रूप में जानी जाती है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह बॉटल साल 2010 से ही अब तक दर्ज है। (Interesting News)
आखिर क्या है खासियत-
इस बॉटल में भरे पानी की बात की जाए तो इसमें सिर्फ 750 एमएल पानी ही भरा हुआ है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। ऐसा इस बॉटल की खास पैकेजिंग और डिजाइन की वजह है। यह बॉटल 24 कैरेट शुद्ध सोने की बनी है और इसमें भरे पानी में भी 5 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड मिला है। इतना ही नहीं इसमें भरा पानी इस धरती का सबसे शुद्ध पानी भी है। इसे आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियर से लाया गया है। (Interesting News)
डिजाइन ने बनाया इतना महंगा
इस बॉटल की डिजाइन दुनियाभर में अपनी क्लासिक डिजाइन के लिए मशहूर आर्टिस्ट फरनांडो अल्टमिरानो ने बनाई है। इसकी खास और क्लासिक डिजाइन की वजह से साल 2010 में यह बॉटल एक नीलामी में 60 हजार डॉलर तक बोली हासिल करने में सफल रही थी। अपनी डिजाइन के लिए इस बॉटल को पुरस्कार भी मिला है। (Interesting News)
ट्रिब्यूटो मोडिग्लियानी अपनी तरह की दुनिया में सिर्फ अकेली बॉटल है। इसमें इसे गोल्ड के अलावा प्लेटिनम और हाई क्वालिटी डायमंड से बनाया गया है। इसे बनाने वाले फाउंडेशन अल्टमिरानो ने सोशल कार्याे के लिए 5 लाख यूरो का दान भी दिया है। (Interesting News)