Government School : सरकारी स्कूलों में नया नियम लागू! स्कूलों में गंदगी मिलने पर प्रिंसिपल के वेतन से कराई जाएगी साफ-सफाई...
Government School: New rule implemented in government schools! If dirt is found in schools, cleanliness will be done from the principal's salary. Government School : सरकारी स्कूलों में नया नियम लागू! स्कूलों में गंदगी मिलने पर प्रिंसिपल के वेतन से कराई जाएगी साफ-सफाई...




Government School :
नया भारत डेस्क : बिहार में इनदिनों एक अधिकारी लगातार सुर्खियों में बने हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इनदिनों अपने ‘एक्शन’ के कारण चर्चा में हैं। वहीं, उनका खौफ शिक्षा विभाग में साफ नजर आ रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इनदिनों लगातार स्कूलों को निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिर रही है। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। (Government School)
बिहार के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता को सुधारने का बीड़ा उठाने वाले अपर शिक्षा सचिव केके पाठक जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूलों की समीक्षा करने के साथ सुधार के लिए यथोचित आदेश कर रहे हैं। केके पाठक ने शिक्षा पदाधिकारियों को एक नया निर्देश जारी किया है। नये निर्देश के मुताबिक, विद्यालय की साफ-सफाई और छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। (Government School)
क्या है शिक्षा विभाग का नया फरमान?
शिक्षा विभाग के नये आदेश से जिले के सभी प्रधानाध्यपकों को अवगत कराने के लिए वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी किया है। जारी किये गये पत्र के मुताबिक, यदि विद्यालय के शौचालय और परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी पायी जाती है, तो इसके लिए स्वयं प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। परिसर में गंदगी पाये जाने पर विद्यालय प्रधानाध्यपक के वेतन मद से राशि की कटौती कर साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही, छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्रधानाध्यापक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। (Government School)
शिक्षा पदाधिकारी ने KK के निर्देश को किया साझा
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यपकों को लिखे पत्र में कहा है कि अपर शिक्षा सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश को साझा किया है। अपर शिक्षा सचिव के निर्देशों के मुताबिक, पहली अगस्त से विद्यालयों में होने वाले निरीक्षण के दौरान अगर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई जाती है, तो संबंधित विद्यालय प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्ति के लिए भी लिखा जा सकता है। विद्यालय में शौचालय एवं परिसर में गंदगी पाई जाती है, तो विद्यालय प्रधान के वेतन मद से राशि की कटौती कर पूरे परिसर की साफ-सफाई कराई जाएगी। (Government School)
बेकार पड़े सामानों की निलामी के आदेश
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालय में अगर बेकार के सामान पड़े हैं, तो उसकी सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करें और इसकी सूचना विभाग को दें। वहीं, विद्यालय के वर्ग कक्ष में प्राप्त रोशनी के लिए सभी वर्ग कक्ष में पर्याप्त बल्ब एवं पंखे लगाएं। इसके साथ विद्यालय में वर्ग संचालन से संबंधित फोटोग्राफ एवं साफ-सफाई से संबंधित फोटोग्राफ ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस पत्र से यहां के अनेक विद्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। (Government School)