The Groom Was Lying in Blood : सुहागरात के दूसरे दिन बेड पर खून से लथपथ पड़ा था दूल्हा, लगे 26 टांके, यहाँ जाने पूरा मामला...
The Groom Was Lying in Blood: On the second day of the honeymoon, the groom was lying on the bed covered in blood, took 26 stitches, know the whole matter here... The Groom Was Lying in Blood : सुहागरात के दूसरे दिन बेड पर खून से लथपथ पड़ा था दूल्हा, लगे 26 टांके, यहाँ जाने पूरा मामला...




The Groom Was Lying in Blood :
नया भारत डेस्क : राजस्थान के नागौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां परिवार के सभी सदस्य लड़के की शादी के बाद खुश थे लेकिन जब लड़के की सुहागरात का समय हुआ तब सारी खुशियां दुखों में तब्दील हो गई। दरअसल, एक युवक के साथ अपनी सुहागरात मनाने के पहले कुछ ऐसा हो गया कि वह सीधे अस्पताल के बिस्तर तक पहुंच गया। इतना ही नहीं उसका पूरा शरीर खून से लतपथ हो गया। जिसके बाद युवक की गर्दन पर 26 टांके आए। समय से अस्पताल पहुंचजाने पर उसकी जान भी बच गई। (The Groom Was Lying in Blood)
दरअसल, युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी। युवक इकराम राजस्थान के नागौर जिले के मकराना के गौड़ाबास मोहल्ले में रहने वाला मार्बल व्यापारी है। जिसकी उम्र 27 साल है। सुहागरात के दिन वह अपने कमरे के बिस्तर पर बैठा हुआ था कि तभी अचानल से चलता हुआ छत का पंखा युवक के सिर पर आ गिरा और गर्दन पर कट गई। जिसके बाद परिवार बालों ने तुरंत ही अस्पलात में भर्ती कराया। जहां युवक का समय से इलाज हो जाने के कारण अब खतरे से बाहर है। (The Groom Was Lying in Blood)
गर्दन और हाथ पर लगी गहरी चोट
इकराम का निकाह 9 जून को अब्दुल सराय की रहने वाली 24 साल की जन्नत से हुआ था। शुक्रवार की रात में निकाह की सारी रस्में पूरी हुईं। रातभर जागने के कारण इकराम काफी थका हुआ था, इसलिए वह अपने कमरे में सोने चला गया। दोपहर करीब 12 बजे कमरे में इकराम के कमरे से उसके चिल्लाने की आवाज आई तो परिजन और रिश्तेदार दौड़कर कमरे में पहुंचे, जहां इकराम खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन से खून बह रहा था और एक हाथ में गहरा घाव था। वहीं, पलंग पर सीलिंग फैन पड़ा हुआ था। पंखे की पंखड़ियों से उसकी गर्दन और हाथ पर गहरी चोट लगी थी। (The Groom Was Lying in Blood)
पुलिस तक पहुंचा मामला
वहीं, अस्पताल से घटना की सूचना मिलने पर मकराना थाने से पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने इलाज के बाद इकराम का बयान लिया और उसके घर पर जाकर वह कमरा भी देखा जहां यह हादसा हुआ था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। (The Groom Was Lying in Blood)