Skin Care Tips : मसूर का दाल चेहरे पर लाएगी गजब का निखार, घर में ऐसे करें उपयोग, कुछ ही दिनों में फर्क आएगा नज़र...
Skin Care Tips: Lentils will bring wonderful glow on the face, use it at home, the difference will be visible in a few days... Skin Care Tips : मसूर का दाल चेहरे पर लाएगी गजब का निखार, घर में ऐसे करें उपयोग, कुछ ही दिनों में फर्क आएगा नज़र...




Skin Care Tips :
नया भारत डेस्क : मसूर, जिसे आमतौर पर मसूर दाल के नाम से जाना जाता है, न केवल सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छी है। मसूर दाल विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी -6 और मैग्नीशियम से भरपूर होती है। और त्वचा की समस्याओं को दूर रखने के लिए एक मसूद की दाल प्राकृतिक उपचार है। टैनिंग हटाने के लिए मसूर की दाल से बना फेसपैक इस काम के लिए शानदार विकल्प है। (Skin Care Tips)
ऐसे करें उपयोग-
कच्चे दूध में मसूर की दाल को रात भर भिगो दें। प्रातः इसे भीगे कच्चे दूध के साथ ही मिलाकर पीस लें तथा साथ में केसर के दो से तीन रेशे डाल दें। इस फेस पैक को चेहरे, गर्दन एवं हाथों पर लगाकर छोड़ दें। लगभग आधे घंटे बाद फेस वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को लगाने से कुछ ही सप्ताहों में स्किन टोन में प्रभाव दिखाई देने लगेगा। (Skin Care Tips)
झाईयों के लिए भी असरकारक है मसूर की दाल-
यदि चेहरे पर पिग्मेंटेशन और झाईयां उभरने लगी हैं तो मसूर की दाल को देसी घी में भून लें। फिर इसे कच्चे दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 बार इस फैस पैक को लगाने से चेहरे पर दिख रहे काले-भूरे धब्बे कम होना आरम्भ हो जाएंगे। (Skin Care Tips)