Rice Hair Mask : झड़ते-टूटते, रूखे और बेजान बालों से पाना चाहते है छुटकारा! तो आज़माएं चावल के ये घरेलू उपाय, मिलेंगे ये फायदे...

Rice Hair Mask: Want to get rid of falling, dry and lifeless hair? So try these home remedies for rice, you will get these benefits... Rice Hair Mask : झड़ते-टूटते, रूखे और बेजान बालों से पाना चाहते है छुटकारा! तो आज़माएं चावल के ये घरेलू उपाय, मिलेंगे ये फायदे...

Rice Hair Mask : झड़ते-टूटते, रूखे और बेजान बालों से पाना चाहते है छुटकारा! तो आज़माएं चावल के ये घरेलू उपाय, मिलेंगे ये फायदे...
Rice Hair Mask : झड़ते-टूटते, रूखे और बेजान बालों से पाना चाहते है छुटकारा! तो आज़माएं चावल के ये घरेलू उपाय, मिलेंगे ये फायदे...

Rice Hair Mask :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बालों की फ्रिज़ीनेस खत्म हो जाए और वे चमकने लगें तो आप चावल के पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। कोरिया में लोग सालों से चावल के पानी का बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं आप अपने उलझे बालों को सुलझाने और रेशम जैसी चमक पान के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें। (Rice Hair Mask)

बालों के लिए फायदेमंद है चावल

चावल का पानी बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें कार्बोहाइड्रेट के साथ-साथ इसमें फेरुलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके बालों की खोई हुई चमक को वापस लौटाता है। चावल के पानी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट बालों की चमक बढ़ाने के साथ-साथ ग्रोथ और मजबूत  बनाने में मदद करता है। (Rice Hair Mask)

ऐसे बनाएं चावल का पानी

एक पैन में एक कटोरी सफेद चावल लें और इसमें अधिक 2 कटोरी पानी मिलाएं। अब इस पानी में 2 चम्मच अलसी के बीज मिलाएं।  इसके बाद इस पानी को धीमी आंच  पर कम से कम 15 मिनट तक पकने दें। जब चावल आधा कच्चे हो तो इस पानी को छान लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में रख दें। अपने बालों को वॉश करने से पहले चावल के पानी से बाल को धोएं और 10-15 मिनट छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी और शैंपू से धो लें। (Rice Hair Mask)

चावल के पानी से बालों को होगें ये फायदे

चावल के पानी को लगातार इस्तेमाल करने से आपका हेयर क्यूटिकल्स बेहतर होगा। इसके इस्तेमाल से बालों की चमक बढ़ती है और साथ ही यह स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। यही कारण है कि इसे अनेक हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाता है। चावल के पानी में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। यह पानी बालों को मजबूती देता है जिससे बालों का लगातार झड़ना भी रुकता है। (Rice Hair Mask)

बालों के लिए फायदेमंद है चावल

चावल का पानी बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें कार्बोहाइड्रेट के साथ-साथ इसमें फेरुलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके बालों की खोई हुई चमक को वापस लौटाता है। चावल के पानी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट बालों की चमक बढ़ाने के साथ-साथ ग्रोथ और मजबूत  बनाने में मदद करता है।

ऐसे बनाएं चावल का पानी

एक पैन में एक कटोरी सफेद चावल लें और इसमें अधिक 2 कटोरी पानी मिलाएं। अब इस पानी में 2 चम्मच अलसी के बीज मिलाएं।  इसके बाद इस पानी को धीमी आंच  पर कम से कम 15 मिनट तक पकने दें। जब चावल आधा कच्चे हो तो इस पानी को छान लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में रख दें। अपने बालों को वॉश करने से पहले चावल के पानी से बाल को धोएं और 10-15 मिनट छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी और शैंपू से धो लें।

चावल के पानी से बालों को होगें ये फायदे

चावल के पानी को लगातार इस्तेमाल करने से आपका हेयर क्यूटिकल्स बेहतर होगा। इसके इस्तेमाल से बालों की चमक बढ़ती है और साथ ही यह स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। यही कारण है कि इसे अनेक हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाता है। चावल के पानी में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। यह पानी बालों को मजबूती देता है जिससे बालों का लगातार झड़ना भी रुकता है।