Accident Viral Video : स्कूटी सवार लड़कियों ने छत पर ही चढ़ा दी गाड़ी, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Accident Viral Video: Girls riding a scooter put the car on the roof, people were stunned to see the scene, watch the funny video... Accident Viral Video : स्कूटी सवार लड़कियों ने छत पर ही चढ़ा दी गाड़ी, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Accident Viral Video : स्कूटी सवार लड़कियों ने छत पर ही चढ़ा दी गाड़ी, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग, देखें मजेदार विडियो...
Accident Viral Video : स्कूटी सवार लड़कियों ने छत पर ही चढ़ा दी गाड़ी, नज़ारा देख हक्के-बक्के रह गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Accident Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : कभी लड़कियां खड़ी गाड़ी में टक्कर मारती नजर आती हैं तो कभी खुद की गलती के बावजूद बहस करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर अभी फिर से एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि लड़कियों की स्कूटी घर की छत पर जा अटकी. सबके मन में यह सवाल था कि आखिर उनकी स्कूटी वहां तक पहुंची कैसे. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्सीडेंट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Accident Viral Video)

छज्जे पर चढ़ा दी स्कूटी

आपने स्कूटी गर्ल्स के एक से एक वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इसमें नजर आ रहा है वैसा आपने शायद ही पहले देखा हो. वायरल नजारा देख मालूम होता है कि लड़कियों का एक्सीडेंट हुआ है लेकिन उनकी गाड़ी घर के छज्जे तक कैसे पहुंच गई यहीं सवाल सबके मन में घूम रहा है. आप देखेंगे कि कैसे घर का छज्जा टूटा हुआ है और उसमें स्कूटी सवार दो लड़कियां अटकी हुई हैं. उनमें से एक स्माइल करती नजर आ रही है जैसे कुछ हुआ ही ना हो. कई लोग उन्हें वहां से निकालते में जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ लोगों की भीड़ भी धीरे-धीरे वहां जमा हो रही है. (Accident Viral Video)

एक्स पर देखिए वीडियो-