Viral Video: इस पंजाबी शख्स ने की बुजुर्ग दुकानदार की आर्थिक मदद, खरीद लिए ठेले के सारे फल, लोग बोले.... वायरल हुआ वीडियो....
Viral Video: This Punjabi person helped the elderly shopkeeper financially, bought all the fruits from the cart, people said... Video went viral.... Viral Video: इस पंजाबी शख्स ने की बुजुर्ग दुकानदार की आर्थिक मदद, खरीद लिए ठेले के सारे फल, लोग बोले.... वायरल हुआ वीडियो....




Trending Viral Video :
नया भारत डेस्क : देश में आपको कई तरह के दुकानदार मिल जाएंगे. जिनमें से कुछ बड़े दूकानदार है तो कुछ छोटे. कुछ ऐसे भी है जिन्हें अपना घर चलाने के लिए दिन रात एक करनी पड़ती है . सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे. वायरल हो रहा वीडियो पंजाब के लुधियाना शहर का है. वीडियो में जहां एक बुजुर्ग महिला से एक शख्स ने सड़क किनारे लगे ठेले से सारे फल खरीद लिए. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो को बिजनेस कंसल्टेंट कवलजीत सिंह छाबड़ा ने पोस्ट किया है. (Trending Viral Video)
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला कहते हुए नजर आ रही कि वो तीन सालों से फलों का ठेला लगा रही हैं. उसने ये भी बताया कि वह 62 साल की हैं और दिन से लेकर रात तक बस फल ही बेचती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं छाबड़ा बताते हुए नजर आते हैं कि वह उसके पास जो कुछ भी है वह खरीदने जा रहे हैं. (Trending Viral Video)
यहां देखें वीडियो-