CG- कभी भी बाहर होगा राहुल: सुरंग के बाहर सभी अलर्ट मोड़ में.... सुरंग के बाहर स्ट्रेचर ले जाने चैन बनाई गई.... फोल्डेड स्ट्रेचर तैयार किया गया.... देखें तस्वीरें...
Chhattisgarh Operation Save Rahul all alert turns outside the tunnel made the chain carrying the stretcher out of the tunnel Folded stretcher prepared




Chhattisgarh Operation Save Rahul, all alert turns outside the tunnel, made the chain carrying the stretcher out of the tunnel, Folded stretcher prepared
जांजगीर। ऑपरेशन राहुल में रेस्कयू जारी है। फोल्डेड स्ट्रेचर तैयार किया जा रहा। पूर्व अभ्यास जारी है। रेस्क्यू स्थल पर कार्य कर रहे सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, चाय,बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई है। सुरंग के बाहर स्ट्रेचर ले जाने चैन बनाई जा रही। सुरंग के बाहर सभी अलर्ट मोड़ में है।
इससे पहले जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए राहुल को करीब 100 घंटे हो चुके हैं. उसको बचाने का प्रयास अभी तक सेना के निर्देश पर NDRF कर रही थी, लेकिन जवानों ने कमान अपने हाथ में ले ली थी। सेना के जवान टनल में उतरे थे.