CG:बेमेतरा जिले में पंजीकृत किसान अपने नाम की ऋण पुस्तिका किसी अन्य को न देवें....कोचियों-बिचौलियों पर रखी जा रही है नजर

CG:बेमेतरा जिले में पंजीकृत किसान अपने नाम की ऋण पुस्तिका किसी अन्य को न देवें....कोचियों-बिचौलियों पर रखी जा रही है नजर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। बेमेतरा जिले में खरीफ वर्ष 2021-22 में कुल एक लाख 44 हजार 769 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है।कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान ने बताया कि जिले के समस्त धान उपार्जन केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी किया जाये तथा कोचियों- बिचौलियों का धान खपाने का प्रयास न किया जाये। 

शिकायत मिलने पर संबंधित समिति प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यदि ऐसी जानकारी मिलती है तो सूचित करें। उन्होंने पंजीकृत किसानों को अपने नाम की ऋण पुस्तिका किसी अन्य किसानों या कोचिया-बिचौलियों को नहीं देने का आग्रह किया है।