एमआइसी सदस्य राजेश राय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मांग, नि:शक्त व एकाकी जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं को मिले लाभ, महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ाने की मांग...




एमआइसी सदस्य राजेश राय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मांग
नि:शक्त व एकाकी जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं को मिले लाभ
महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ाने की मांग
जगदलपुर : नगर पालिक निगम जगदलपुर के गंगानगर वार्ड पार्षद व एमआइसी सदस्य राजेश राय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भेजकर महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ाने की मांग की है। कलेक्टर के माध्यम से भेजे गए पत्र में राय ने कहा है कि इस योजना में नि: शक्त महिलाओं व एकाकी जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं को भी शामिल किया जाए ताकि इन्हें वर्तमान में हो रही सामाजिक- आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
उन्होने कहा है कि वर्तमान में इस योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं लेकिन समाज के इन दो महत्वपूर्ण वर्गों की महिलाएं इस योजना के लाभ से वंचित की गई हैं, जो इनके साथ अन्याय है। महज कुछ औपचारिकताओं की पूर्ति न किए जाने से इन्हें वंचित होना पड़ रहा है। राय ने कहा है कि इन वर्गों की महिलाओं को योजना में शामिल करने का आदेश शीघ्र जारी किया जाना चाहिए।