सावन के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ का किया अभिषेक




भीलवाड़ा/आसींद। क्षेत्र के कांवलास में सावन माह के तीसरे सोमवार को भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री महावीर गुर्जर के सानिध्य में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इस मौके पर कई शिव भक्त उपस्थित थे महावीर गुज़र ने बताया कि सुबह से शिव भक्तों की भीड़ रही है, कोरोना के कारण ज्यादा मंदिर में भीड नही होने दी तथा 2-2 भक्तो को ही शिव की पूजा अर्चना कराई जा रही है आने वाले भक्तो को प्रसाद वितरण किए जा रहे है।