केरेगांव पुलिस ने दिखाई मानवता का परिचय...खून से लहूलुहान जंगल के बीच घायल पड़े युवक को पहुँचाया अस्पताल..लोगों ने की सराहना……युवक बोले सर आप लोगों का धन्यवाद……!



धमतरी।(02/06/2021)दुगली थाना का और भनक लगते ही घटना स्थल पहुँच गयी केरेगाँव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जंगल के बीच सड़क किनारे लहूलुहान स्थिति में घायल पड़े युवक को वक्त रहते अस्पताल पहुँचाया और उसकी जान बचाई जो दर्शाता है कि केरेगांव पुलिस किसी मामले को लेकर कितने सजग है….
जानकारी के मुताबिक विनय कुमार चन्द्राकर पिता लक्ष्य चन्द्राकर निवासी टेमरी तहसील,जिला दुर्ग अपने बाइक से गरियाबंद से टेमरी अपने घर जा रहा था तभी अचानक केरेगांव से दुगली रोड में बाइक अनियंत्रित हो गया जिससे युवक मौके पर ही मुंह के बल गिर गया और खून से लथपथ हो गया इस हादसे में उसके सर, चेहरे, और पैर में गंभीर चोट लग गया,और काफी देर तक अचेत स्थिति में सड़क किनारे पड़ा रहा…
मामला दुगली थाना इलाके का था…लेकिन घटना की सूचना केरेगांव पुलिस को मिलते ही केरेगांव थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग, आरक्षक युवराज साहू, आरक्षक हिरू मंडावी स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे और और घायल पड़े युवक को अपने वाहन से समय रहते अस्पातल पहुँचाया…
जिससे उनको उपचार मिला और उसकी जान बच गई…वहीँ घायल युवक के परिजनों से संपर्क कर इस पूरे वाक्या से उनको अवगत भी कराया… केरेगांव पुलिस के इस मानवीय पहल को लोग काफी सराहना कर रहे वहीँ घायल युवक ने भी प्रभारी सहित स्टाफ को धन्यवाद कहा।