Veena Kapur Murder: जानी मानी एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, बेसबॉल से पीट-पीटकर कर मारा ,बेटा ही निकला हिरोइन का हत्यारा…ऐसे खुली 'मर्डर मिस्ट्री'...जानिए क्यों जल्लाद बना औलाद ?
Veena Kapur Murder: टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या कर दी गई और हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि बेटा ही निकला है।




Veena Kapur Murder: Brutally murdered of famous actress
मुंबई। टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर की हत्या कर दी गई और हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि बेटा ही निकला है। सचिन कपूर ने प्रोपर्टी के लिए अपनी मां को पहले बेस बॉल से पीट पीटकर मौत के घात उतारा, इसके बाद उसके शव को नदी में फ़ेंक दिया था।
बेसबॉल के बैट से पीटा
किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि कैसे कोई अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से मार सकता है। 74 वर्षीय वीणा कपूर के बेटे ने न उन्हें बुरी तरह बेसबॉल के बैट से पीटा बल्कि उनकी बॉडी को नदी में फेंक दिया। अभिनेत्री की इस दर्दनाक मौत के बारे में उन्हीं की को-स्टार नीलू कोहली ने जानकारी दी।
को-स्टार ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट शेयर कर नीलू कोहली ने बताया कि वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं। मेरा दिल टूट गया है। आपके लिए ये लिखना, मैं क्या बोलूं, आज मैं निशब्द हूं, इतने साल के स्ट्रगल के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि आपको आखिरकार शांति मिली होगी।
'मेरी भाभी' सीरियल में किया काम
आपको बताते चलें कि वीणा कपूर ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक मेरी भाभी समेत कई सीरियल्स में काम किया था। नीलू कोहली के साथ मिलकर भी वे कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री के दो बेटे हैं। एक बेटा अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि दूसरा बेटा फिलहाल यहां कोई काम नहीं कर रहा था इसलिए मां के पास आकर रहने लगा। इसी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर डाली।
पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी
पुलिस ने इस मामले में सचिन (वीणा कपूर का बेटा) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नौकर को भी अपनी गिरफ्त में लिया है। ये हत्या जुहू में हुई है। जहां बीते दिनों एक महिला की बॉडी मिलने की खबर बड़ी ही तेजी से फैल रही थी। अब खबर आई कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि वीणा कपूर ही हैं।