पूछता है नया भारत, आज जो हिंसा हो रहा है, और अपने ही देश के सम्पत्ति और लोगों को नुकशान पहुँचा रहे हैं युवा वर्ग क्या विपक्ष के नेता खुश है या उनके राजनीतिक फायदे होने वाले है. अग्निपथ- अग्निपथ...

New India asks, the violence that is happening today,

पूछता है नया भारत, आज जो हिंसा हो रहा है, और अपने ही देश के सम्पत्ति और लोगों को नुकशान पहुँचा रहे हैं युवा वर्ग क्या विपक्ष के नेता खुश है या उनके राजनीतिक फायदे होने वाले है. अग्निपथ- अग्निपथ...
पूछता है नया भारत, आज जो हिंसा हो रहा है, और अपने ही देश के सम्पत्ति और लोगों को नुकशान पहुँचा रहे हैं युवा वर्ग क्या विपक्ष के नेता खुश है या उनके राजनीतिक फायदे होने वाले है. अग्निपथ- अग्निपथ...

NBL, 20/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. New India asks, the violence that is happening today, and is causing damage to the property and people of their own country, is the youth of the opposition happy or are they going to get political benefits.  Agneepath - Agneepath...

आज विपक्ष के नेता ये बोलने से थक नहीं रहे हैं, केन्द्र में बैठे पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार देश के युवा वर्ग को ठग रहे है, रोजगार के नाम पर लालीपाप पकड़ा रहे है देश को बेच रहे हैं, पीएम मोदी जुमलेबाज है, क्या- क्या नहीं बोल रहे हैं विपक्ष के नेता, इतना क्रोध किसलिए क्या आप पीएम मोदी जैसे नेता इस देश मे देखना नहीं चाहते या उनके पब्लिक क्रेज देखकर बौखला जाते हैं, या उनके रहते आपको राजनितिक फायदे नहीं मिल रहे है, क्या आप विपक्ष शून्य की ओर जा रहे है,पूछता है नयाभारत??,पढ़े विस्तार से... 

आज भारत बंद का आव्हान किया गया विपक्ष के नेताओ के द्वारा और रेल यातायात को बाधित करने व देश के रेल यात्रियो को परेशान किया गया, जो यात्रि कई कारणों से सफर करती है, क्या उनको परेशान करने से आपको खुशी मिलती है, यही आपके पालीटीक्स है, आपके इनही हरकतो से मोदी सरकार सत्ता से गिर जायेंगी या उनके राजनीतक कैरीयर मे दाग लग जायेंगा या आने वाले समय मे आपको राजसत्ता हासिल हो जायेंगी या देश के लोगों को परेशान कर या देश के संपत्ति जला कर या युवा वर्ग को भड़का कर या चलती रेलगाड़ी को रोककर आप अपने राजनीतक कैरीयर में सफल हो पायेंगे, मेरे नजरो मे और देश वासी के नजरो में आप कतई सफल नहीं हो पाएंगे ये ब्लैक एंड व्हाईट का जमाना नहीं है साहब ये नया भारत की रंगीन दुनिया में आप रहते है अब सीधा डायरेकट  टेलीकास्ट , जो आपके इन हरकतो को देश दुनिया देखती है, अपने नजरो से क्या सही है क्या गलत है। लोकतंत्र में बहुत बड़ी ताकत है, ऊपर बैठाती भी है और निचे गिराती भी है, गिरो मत ऊपर उठो और मुकाबला करो तब वर्तमान सरकार की नब्ज पकड़ में आयेगी। 

ये हम कभी नहीं कह सकते की वर्तमान केन्द्र सरकार की हर एक योजना सफल शाबित हो, और हर कहे बात उनके ब्रम्हा की लकीर है, लेकिन गलत भी नहीं बोल सकते देश वासी, लेकिन आप विपक्ष के नेता इस पर विरोध कर सकते है, क्योकी आपको नेता तो हम लोकतंत्र ने ही बनाया आपको प्यार और वोट मत देने वाले हम लोकतंत्र तो ही है। लेकिन आपके विरोध करने का तरीका गलत है, पहले सोचो समझो फिर मैदान में उतरो तो देश के लोगों को भी समझ आयेगी ये विपक्ष के नेता लोगों का विरोध करना जायज है, देश हित में है। और लोग आपको सपोर्ट करने के लिए आगे आएंगे। और आपको आने वाले समय में राजनीतिक फायदे भी हासील होंगे और वर्तमान सरकार को सबक भी मिल जायेंगी की हमने क्या गलती किया जो देश के लोकतंत्र हमें अपने गलती की सजा दे दी। जब राजनीतिक गलतीया सुधरती जायेगी तो देश में भी सुधार आयेगी। 

आज तो विपक्ष के नेता ये बोलने से नहीं थकते व तंज कसने से नहीं चुकते वाह मोदी जी आप भारत देश को विश्व गुरु बना दिया, या देश को बेचने के लिए विदेश नीति व विदेशी कंपनी को भारत बुलाकर भारत को गुलाम बनाने के लिए तैयार है, बेरोजगारी, व महगाई आसमान छु रही है, आपके नीति व नियत साफ़ नहीं है, क्या वाकई विपक्ष के नेता लोगों का बोलना जायज है, क्या विपक्ष के नेता लोग केन्द्र व राज्य सरकार बन कर बैठेगी तो इन सब दुखों को दूर कर देगी देश का ये विश्वास देश को दिला सकती है विपक्ष के नेता, जो कई पूर्व सरकार के नेता मे दाग लगा है, वह सब सही है, और वर्तमान सरकार के नेता दागी है विपक्ष के नेताओ के नजरो में और विपक्ष व पूर्व के नेता साफ सुथरे है, जो आज ED, CBI जाँच हो रहा है पूर्व के नेताओ के ऊपर वह सभी नेता वाकई दाग दार नहीं है, इन भोले भाले विपक्ष के नेता लोगों को वर्तमान सरकार परेशान कर रही है, बदले की भावना से। 

आज जो अग्निपथ योजना लायी है भारत सरकार क्या वाकई विपक्ष के नजर मे गलत है, और देश के तीनों सेना प्रमुख बोल रहे हैं वह भी गलत है, और विपक्ष के नेता जो बोल रहे हैं वह सब सही है क्या? , देश वासियो इस बात को गौर करें क्या विपक्ष इस योजना को विफल कर देगी और जय जवान जय किसान की परीभाषा बदल देंगे ये विपक्ष के नेता जो सेना के ऊपर देश को नाज है उनको ये अपने राजनीति का हिस्सा बनाकर देश मे राजनीति करेंगे? केवल मोदी सरकार से बदला लेने के चक्कर में। लोकतंत्र को भी समझना बहुत जरूरी है, और आवाज उठाना भी जरूरी है, कब तक देश को आग के हवाले होते हुए मुक बनकर देखते रहोगे, क्योकी इस नुकशान की भरपाई हम चुप रहने वाले की हिस्सा मे भी आती है।