छुट्टी ब्रेकिंगः केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल के लिए अवकाश घोषित….जानिये नये साल में किस दिन होगी छुट्टी…देखे आदेश……




रायपुर, 10 दिसंबर 2021। केंदीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की बैठक में आज अनिवार्य अवकाशों के साथ ही वैकल्पिक अवकाशों का अनुमोदन किया गया। समन्वय समिति के सचिव डी. गिरी ने छत्तीसगढ़ में स्थित सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रमुखों को इस संबंध में लेटर भेज दिया है। देखिए, नए साल में किस-किस दिन रहेगा अवकाश-