शहर में ब्याज माफिया व सूदखोरों के हौसले बुलंद, अब पुलिस के नाम से भी धमका रहे ब्याज माफिया

शहर में ब्याज माफिया व सूदखोरों के हौसले बुलंद, अब पुलिस के नाम से भी धमका रहे ब्याज माफिया
शहर में ब्याज माफिया व सूदखोरों के हौसले बुलंद, अब पुलिस के नाम से भी धमका रहे ब्याज माफिया

भीलवाड़ा। लोन कराने के नाम पर साइनशुदा चेक व स्टांप लेकर धोखाधड़ी कर मनमकसूद तौर पर चेक में राशि भरने एवं दुरुपयोग करने के साथ ही एससी एसटी एक्ट का मामला विशिष्ट न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट के आदेश से दर्ज हुआ। अधिवक्ता नवनीत कुमावत ने बताया कि पीड़ित श्रवण कुमार खोखर पूर्व में नगर परिषद में कार्यरत था एवं उसको लोन की आवश्यकता होने पर उसने महेंद्र सिंह राठौड़ निवासी श्री विहार, राधे नगर के पास भीलवाड़ा से संपर्क किया। जिस पर महेंद्र द्वारा श्रवण को लोन दिलाने का विश्वास दिलाते हुए पीड़ित, उसकी पत्नी व उसके बेटे के साइनशुदा खाली चेक व स्टांप ले लिए और उनमें कूटरचना कर मनमाकसूद राशि भरकर दुरुपयोग किया जिस पर पीड़ित द्वारा विरोध करने पर महेन्द्र ने व उसके पुत्र दिलराज सिंह राठौड ने राजस्थान पुलिस बनकर जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया। पीड़ित द्वारा एक बड़ी राशि अभियुक्तगण को देने के बावजूद अभियुक्तगण नही माने और लगातार परेशान करते रहे और अधिक राशि की मांग करते रहे, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने यह मुकदमा दर्ज करवाया।