....जब 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के जयघोष से गूंज उठा एयरपोर्ट.... CM अवार्ड लेकर लौटे तो एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता जमकर नाचे…. ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत.... देखें VIDEO.....

....जब 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के जयघोष से गूंज उठा एयरपोर्ट.... CM अवार्ड लेकर लौटे तो एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता जमकर नाचे…. ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत.... देखें VIDEO.....

रायपुर 20 नवम्बर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत किया गया। स्वच्छ अमृत महोत्सव में छत्तीसगढ़ को मिले स्वच्छतम राज्य का अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ग्रहण कर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनन्दन के लिए एयरपोर्ट पर विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी स्वच्छ राज्य का सम्मान मिलने पर ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। 

मुख्यमंत्री बघेल ने इस उपलब्धि पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेंद्र यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

देखें वीडियो

 

 

छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं। कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल स्वच्छतम् राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है तो इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों को जाता है। मैं विशेष रूप से राज्य की महिलाओं को इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने शहरों से लेकर गांवों तक स्वच्छता की एक नयी संस्कृति का निर्माण किया है।