CG- शराबी टीचर सस्पेंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल आता था शिक्षक.... शिक्षक पर गिरी गाज.... जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही... शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित... आदेश जारी.....
Chhattisgarh Latest News, teacher who came to school drunk has been suspended, District Education Officer took action on the instructions of Collector रायगढ़ 4 जुलाई 2022। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही की। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हुई। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने स.शि.एल.बी.श्याम कुमार कमल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।




Chhattisgarh Latest News, teacher who came to school drunk has been suspended, District Education Officer took action on the instructions of Collector
रायगढ़ 4 जुलाई 2022। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही की। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हुई। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने स.शि.एल.बी.श्याम कुमार कमल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि गत दिवस सरपंच ग्राम पंचायत कलमी विकासखण्ड रायगढ़ एवं ग्रामवासी तथा स्कूल के बच्चों ने कार्यालय में आकर विद्यालय के शिक्षक श्याम कुमार कमल के विरूद्ध शराब पीकर विद्यालय आने, अध्ययन-अध्यापन के प्रति गंभीर नहीं रहने, बच्चों से गाली-गलौज किए जाने संबंधी शिकायत एवं फोटोग्राफ प्रस्तुत करते हुए शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गयी थी। निलंबन पश्चात शिक्षक श्याम कुमार कमल को मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।