Magarmach Viral News : मगरमच्छ को हल्के में ले रहा था शख्स, चाकू लेकर गोदने पहुंचा, तभी मगरमच्छ ने किया ऐसा पलटवार, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...
Magarmach Viral News: The person was taking the crocodile lightly, reached for tattooing with a knife, then the crocodile did such a counterattack, you will be shocked to see the sight – watch the video here… Magarmach Viral News : मगरमच्छ को हल्के में ले रहा था शख्स, चाकू लेकर गोदने पहुंचा, तभी मगरमच्छ ने किया ऐसा पलटवार, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...




Magarmach Viral News :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कुछ ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच पाते है. जबकि कुछ वीडियो तो पूरी तरह सहमा देने वाले होते हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक मगरमच्छ से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स चाकू लेकर मगरमच्छ के पीछे पड़ जाता है. मालूम होता है जैसे वो उसका कत्ल करना चाहता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में सारा खेल पलट गया. मगरमच्छ शख्स का हाथ जकड़ लेता है. फ्रेम में जो कुछ भी आगे दिखा वो किसी को भी हैरत में डाल सकता है. (Magarmach Viral News)
चाकू से किया मगरमच्छ पर हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में एक शख्स चाकू लेकर मगरमच्छ के पास जाता है. मालूम होता है कि मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर आराम फरमा रहा है. शख्स चुपक से उसके पास पहुंच जाता है और फिर चाकू से हमला कर देता है. मगरमच्छ को कुछ नुकसान पहुंच पाता उससे पहले ही उसने शख्स का हाथ दबोच लिया. मगरमच्छ के पलटवार के लिए शख्स बिल्कुल भी तैयार नहीं था. एकदम से उसकी हालत खराब हो गई. ऐसा लग रहा है जैसे वो शख्स का हाथ चबा गया होगा. (Magarmach Viral News)
यहां देखें वीडियो-