TVS Electric Scooter : जल्द लॉन्च होने जा रही TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स...
TVS Electric Scooter: TVS's electric scooter going to be launched soon, you too will be crazy after seeing the looks, know its best features... TVS Electric Scooter : जल्द लॉन्च होने जा रही TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स...




TVS Electric Scooter :
यदि आप पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। दरअसल बढ़ते महंगाई से लोगो को राहत देने के लिए कई वाहन निर्माता कंपनियां लगातार शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Creon लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में भारत की तीसरी सबसे बड़ी मानी जाने वाली टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। (TVS Electric Scooter)
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस क्रेऑन पर बेस्ड माना जा रहा है। वहीं बेंगलुरु में हाल ही में टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ टेस्टिंग तस्वीरें सामने आईं है। बता दें कि टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में पेश किया जा सकता है, जो शार्प लुक और डिजाइन में देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ा टचस्क्रीन पैनल दिया जा सकता है। (TVS Electric Scooter)
फीचर्स
खबरों की मानें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस क्रेऑन TVS SmartXonnect ऐप के जरिए अलेक्सा वॉयस कमांड, लाइव वीइकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, क्रैश अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन समेत कई फीचर्स और खूबियां के साथ उपलब्ध होगा।
रेंज और स्पीड
अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीवीएस क्रेऑन को कंपनी ज्यादा बड़ी बैटरी पैक के साथ उतार सकती है, जिससे रेंज काफी बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक टीवीए क्रेऑन को सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। (TVS Electric Scooter)