Husband Showing Porn to Wife Then : पत्नी को जबरदस्ती पोर्न वीडियोज दिखाता था पति, फिर जबरन करने लगता ऐसा काम- जाने पूरा मामला...
Husband Showing Porn to Wife Then: Husband used to forcefully show porn videos to his wife, then forcibly started doing such work- know the whole matter... Husband Showing Porn to Wife Then : पत्नी को जबरदस्ती पोर्न वीडियोज दिखाता था पति, फिर जबरन करने लगता ऐसा काम- जाने पूरा मामला...




Husband Showing Porn to Wife Then:
नया भारत डेस्क : पति पत्नी के बीच नोंकझोंक चलती रही है। दो लोग साथ रहते हैं तो उनमें अक्सर मतभेद भी होता है। लेकिन कई बार मामला गंभीर हो जाता है। एक दूसरे के साथ हिंसा, जबरदस्ती या फिर अन्य उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायतें भी होती हैं और कई बार मामला पुलिस तक पहुंच जाता है। तुलनात्मक रूप से इनमें पति द्वारा प्रताड़ना के मामले अधिक होते हैं। हाल ही में दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। (Husband Showing Porn to Wife Then)
दिल्ली में शाहदरा के रोहतास नगर में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं कि वो उसे जबरदस्ती पोर्न फिल्में दिखाता था। उसने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत की है और उसमें कहा है कि उसका पति पोर्न एडिक्ट है। शादी के तीसरी दिन ही वो उसे फिजिकली टॉर्चर करने लगा और पोर्न फिल्में देखने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं..महिला ने कहा है कि उसका पति उसपर पोर्नस्टार जैसे कपड़े पहनने और उनके जैसा व्यवहार करने के लिए भी बाध्य करता था। महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर दहेज मांंगने का आरोप भी लगाया है। (Husband Showing Porn to Wife Then)
महिला की शादी 2020 में हुई थी और उसने पति और परिवार पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति पर IPC की धारा 498A, 406, 377, 34 और दहेज निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और इसके लिए डिजिटल और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Husband Showing Porn to Wife Then)