OnePlus Nord Buds 2R : लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू ईयरबड्स, देगी 36 घंटे की तगड़ी बैटरी बैकअप, कीमत भी बेहद कम...
OnePlus Nord Buds 2R: These cool earbuds of OnePlus launched, will give 36 hours of strong battery backup, the price is also very low... OnePlus Nord Buds 2R : लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू ईयरबड्स, देगी 36 घंटे की तगड़ी बैटरी बैकअप, कीमत भी बेहद कम...
OnePlus Nord Buds 2R :
नया भारत डेस्क : नॉर्ड बड्स 2R में 12.4mm के एक्ट्रा लॉर्ज टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि दोनों ईयरबड्स में 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। वहीं, केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। कनेक्टविटी के लिए नॉर्ड बड्स 2R में ब्लूटूथ 5.3 + 94ms अल्ट्रा लो लेटेंसी दिया गया है। (OnePlus Nord Buds 2R)
स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 बासवेव एल्गोरिदम से लैस है, इसकी मदद से आपको ऑडियो क्वालिटी और बेस बेहतर मिलेगी। ईयरबड्स एक पॉवरफुल बास एन्हांसमेंट फीचर के साथ आते हैं जो कमजोर बेस पिचों को एडजस्ट करता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, नॉर्ड बड्स 2 में 12.4 मिमी ड्राइवर यूनिट है। ये नए ईयरबड 25dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर को भी सपोर्ट करते हैं जो बैकग्राउंड नाइज को कम करने के लिए डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। क्लियर कॉल के लिए, नॉर्ड बड्स डुअल माइक सेटअप और एआई-पावर्ड एडवांस्ड क्लियर कॉल फीचर के साथ आते हैं। (OnePlus Nord Buds 2R)
फीचर्स
ये ईयरबड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं जो 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे की बैटरी लाइफ (एएनसी डिसेबल के साथ) देने का दावा करते हैं। वनप्लस का वादा है कि नॉर्ड बड्स एएसी और एएनसी एक्टिव होने पर कुल 27 घंटे का प्लेबैक समय दे सकता है। यह इन फीचर्स को बंद करने पर भी 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसके अलावा, ये ईयरबड्स IP55 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग और टच कंट्रोल के साथ आते हैं। नॉर्ड बड्स का अगला वर्जन वनप्लस के फास्ट पेयर फीचर को भी सपोर्ट करता है। (OnePlus Nord Buds 2R)
Sandeep Kumar
