Conjunctivitis Cases : बड़ी खबर! प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार से ज्यादा मामले, बच्चो समेत अन्य लोगों के लिए अलर्ट जारी...
big news! More than 19 thousand cases of conjunctivitis in the state, alert issued for others including children... बड़ी खबर! प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार से ज्यादा मामले, बच्चो समेत अन्य लोगों के लिए अलर्ट जारी...




Conjunctivitis Cases :
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में कंजेक्टिवाइटिस (conjunctivitis) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है. (Conjunctivitis Cases)
बता दें कि पिछले हफ्ते से प्रदेश में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं. ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रही है. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं. इसके अलावा स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिन बच्चों में इसके लक्षण हैं उन्हें छुट्टी दे दी है. (Conjunctivitis Cases)
आवासीय विद्यालय में 17 बच्चों को हुआ इंफेक्शन
बता दें कि बीते 23 जुलाई को बालोद के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो हुए हैं. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है. (Conjunctivitis Cases)