Vastu Tips For New Year Gifts: नये साल में अपने प्रियजनों को देना चाहते है तोहफा! तो वास्तु के अनुसार दे ये चीजे, वास्तु दोष का होगा निवारण...
Vastu Tips For New Year Gifts: Want to give gifts to your loved ones in the New Year! So give these things as per Vaastu, Vaastu defects will be resolved... Vastu Tips For New Year Gifts: नये साल में अपने प्रियजनों को देना चाहते है तोहफा! तो वास्तु के अनुसार दे ये चीजे, वास्तु दोष का होगा निवारण...




Vastu Tips For New Year Gifts:
नया भारत डेस्क : कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान लोग एक-दूसरे को तोहफे देकर नए साल का जश्न मनाते हैं. आज हम आपको वास्तु के अनुसार (Vastu Tips For New Year Gifts) कुछ ऐसे गिफ्ट बताने जा रहे हैं जो न केवल आपके प्रियजनों की खुशी बढ़ाएगा बल्कि आने वाले साल में उसके लिए सौभाग्य भी लेकर आएगा. (Vastu Tips For New Year Gifts)
तोहफे में दें किताब (Vastu Tips For New Year Gifts)
यदि आप किसी को नए साल पर तोहफा देना चाहते हैं, तो इसके लिए अच्छी और ज्ञानवर्धक पुस्तकें दे सकते हैं. इससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसे वास्तु की दृष्टि से भी बहुत ही अच्छा माना गया है. (Vastu Tips For New Year Gifts)
पौधा गिफ्ट करें (Vastu Tips For New Year Gifts)
नए साल की शुरुआत में आप अपने प्रियजनों को तोहफे के रूप में एक पौधा गिफ्ट कर सकते हैं. यह जितना पर्यावरण के लिए अच्छा है, उतना ही आपकी प्रियजनों के भाग्य के लिए भी बेहतर साबित होगा. (Vastu Tips For New Year Gifts)
वास्तु दोष का होगा निवारण (Vastu Tips For New Year Gifts)
अगर आप नववर्ष के मौके पर किसी को कलश, फेंगशुई की चीजें जैसे लाफिंग बुद्धा आदि गिफ्ट करते हैं, तो इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिल सकती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार न्यू ईयर पर देने के लिए यह एक अच्छा गिफ्ट है. (Vastu Tips For New Year Gifts)
न दें ऐसे गिफ्ट
वास्तु में कुछ चीजों को गिफ्ट के रूप में देना अशुभ भी माना गया है. नए साल की शुरुआत में किसी भी व्यक्ति को जूते-चप्पल, चाकू, घड़ी और रुमाल जैसे गिफ्ट देने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इन चीजों को शुभ नहीं माना गया. इन चीजों को तोहफे के रूप में देने से नकारात्मकता बढ़ सकती है. वही, वास्तु शास्त्र में देवी-देवताओं की तस्वीर को भी उपहार के रूप में देना अच्छा नहीं माना जाता. (Vastu Tips For New Year Gifts)