People Born in Sawan: सावन के महीने में पैदा होने वाले बच्चे करते है खूब तरक्की, भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है...
People Born in Sawan: Children born in the month of Sawan make a lot of progress, Lord Bholenath's grace always remains... People Born in Sawan: सावन के महीने में पैदा होने वाले बच्चे करते है खूब तरक्की, भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है...




People Born in Sawan :
नया भारत डेस्क : हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत पवित्र माना जाता है। इस माह में देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है। सावन में शिव उपासना से महादेव की कृपा बरसती है और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। पौराणिक मान्यता है कि इस पूरे माह में शिव जी माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं। (People Born in Sawan)
यही वजह है कि इस माह में देश भर के सभी शिव मंदिर और शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सावन में शिव पूजा बहुत महत्वपूर्ण तो मानी ही जाती है। साथ ही इस माह में जन्मे लोग भी भाग्यशाली माने जाते हैं। कहा जाता है कि जिन लोगों का जन्म सावन माह में होता है उन पर हमेशा शिव जी की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चलिए जानते हैं सावन माह में जन्मे लोगों का भविष्य और स्वभाव कैसा होता है… (People Born in Sawan)
दिल के होते हैं साफ
सावन के महीने में जन्मे लोगों का दिल बहुत साफ होता है। इनके मन में सबके लिए प्रेम होता है, जिसकी वजह से इन्हें चाहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है। वैसे तो ये हर परिस्थिति में शिव जी की तरह बड़े शांत रहते हैं परंतु कभी इन्हें गुस्सा आ जाए तो संभालना मुश्किल हो जाता है। (People Born in Sawan)